ETV Bharat / state

धनबादः कोयला लोडिंग में विधायक ढुल्लू महतो के दबदबे पर लगाम, प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख

धनबाद में कोयला लोडिंग में विधायक ढुल्लू महतो का वर्चस्व को लेकर प्रशासन गंभीर है. हाल ही में ढुल्लू महतो के अलावा दूसरे का कोयला लोड हुआ जो सही सलामत ट्रक कोलियरी से लोड होकर बुधवार को निकला.

कोयला लोडिंग
कोयला लोडिंग
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:45 PM IST

धनबादः बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलियरी से लंबे अरसे बाद विधायक ढुल्लू महतो के अलावा दूसरे का कोयला लोड हुआ जो सही सलामत ट्रक कोलियरी से लोड होकर बुधवार को निकला. ट्रक को सुबह कांटा कराने से लेकर शाम कोयला लोड करवा कर ट्रक लोड करवाकर दुबारा कांटा करवाने तक पुलिस सीआईएसएफ जवान कोलियरी में तैनात रही. माना जा रहा है कि कोयला लोडिंग में विधायक ढुल्लू महतो का वर्चस्व खत्म करने की तैयारी में प्रशासन है. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं.

देखें पूरी खबर

सुबह से ही बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल, तोपचांची इंस्पेक्टर रामप्यारे राम, बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा सहित अन्य कोलियरी पहुंच गए थे. एसवाई इंटरप्राइजेज डीओ धारक का आज जमुनिया कोलियरी में एलॉटमेंट था. विधायक समर्थक का नहीं होने के कारण हर बार की तरह बाधा पहुंचाने तथा विधि व्यवस्था के टूटने की आशंका थी.

डीओ धारक आज के एलॉटमेंट उठाव को लेकर प्रशासन से मदद मांगी थे. जिसके आलोक में सुबह पांच बजे से भारी संख्या में पुलिस बल, बाघमारा, बरोरा, मधुबन सहित अन्य थाना के प्रभारी, पुलिस जवान,जिला से अतिरिक्त पुरुष महिला बल को जमुनिया कोलयरी सहित बेनीडीह, नदखुरकी में तैनात कर दिया गया.

सुबह लगभग आठ बजे ट्रक संख्या जेएच10जेड 3875 को पुलिस सीआईएसएफ की निगरानी के कांटा करवाया गया. कांटा घर से कोलयरी कोल डम्प लोडिंग के लिये लगवाया गया.बाघमारा डीएसपी नितिन ने खंडेलवाल खुद इसका नेतृत्व किया. कोल डम्प में ट्रक को लोडिंग में लगे मजदूरो को कोयला लोड करने को कहा.

भारी संख्या में पुलिस बल व सीआईएसएफ जवान अधिकारी की तैनाती को देख कोई भी विधायक समर्थक कोलयरी में नहीं दिखे. 31अगस्त को भी डीओ उठाव होना था, जिसको देखते हुए उस दिन भी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन आचनक ब्लॉक दो प्रबंधन ने सभी एलॉटमेंट को रद्द कर दिया था.

विधायक विरोधियो में खुशी की लहर

लम्बे अरसे बाद विधायक के समर्थक के अलावा अन्य का डीओ कोयला सही सलामत लोडिंग होने से विधायक विरोधी खासे खुश हैं.

बलदेव वर्मा ने कहा कि पांच साल के बाद आज पहली बार विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक को छोड़ अन्य का कोयला कोलियरी में लोड हुआ है, जो बहुत खुशी की बात है.

यह भी पढ़ेंः बसों के परिचालन के बाद भी संचालक असंतुष्ट, यात्रियों के नहीं निकलने से जेब पर पड़ रहा असर

बलदेव वर्मा ने कहा कि अब मजदूर जागरूक हो गए हैं. कोई मजदूर को बेवकूफ नही बना सकता है. पुलिस के अधिकारी, पुलिस जवान सभी को धन्यवाद करते है. मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद करते है कि बाघमारा में कोलियरियों विधायक के वर्चस्व को खत्म कर रहे है.

डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि एसवाई इंटरप्राइजेज द्वारा कोयला उठाव को लेकर प्रशासन से मदद मांगी थी. जिसके मद्देनजर आज पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस की मौजूदगी में कोयला लोड करवाया गया है. विधि व्यवस्था को भंग करने वाले पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

धनबादः बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलियरी से लंबे अरसे बाद विधायक ढुल्लू महतो के अलावा दूसरे का कोयला लोड हुआ जो सही सलामत ट्रक कोलियरी से लोड होकर बुधवार को निकला. ट्रक को सुबह कांटा कराने से लेकर शाम कोयला लोड करवा कर ट्रक लोड करवाकर दुबारा कांटा करवाने तक पुलिस सीआईएसएफ जवान कोलियरी में तैनात रही. माना जा रहा है कि कोयला लोडिंग में विधायक ढुल्लू महतो का वर्चस्व खत्म करने की तैयारी में प्रशासन है. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं.

देखें पूरी खबर

सुबह से ही बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल, तोपचांची इंस्पेक्टर रामप्यारे राम, बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा सहित अन्य कोलियरी पहुंच गए थे. एसवाई इंटरप्राइजेज डीओ धारक का आज जमुनिया कोलियरी में एलॉटमेंट था. विधायक समर्थक का नहीं होने के कारण हर बार की तरह बाधा पहुंचाने तथा विधि व्यवस्था के टूटने की आशंका थी.

डीओ धारक आज के एलॉटमेंट उठाव को लेकर प्रशासन से मदद मांगी थे. जिसके आलोक में सुबह पांच बजे से भारी संख्या में पुलिस बल, बाघमारा, बरोरा, मधुबन सहित अन्य थाना के प्रभारी, पुलिस जवान,जिला से अतिरिक्त पुरुष महिला बल को जमुनिया कोलयरी सहित बेनीडीह, नदखुरकी में तैनात कर दिया गया.

सुबह लगभग आठ बजे ट्रक संख्या जेएच10जेड 3875 को पुलिस सीआईएसएफ की निगरानी के कांटा करवाया गया. कांटा घर से कोलयरी कोल डम्प लोडिंग के लिये लगवाया गया.बाघमारा डीएसपी नितिन ने खंडेलवाल खुद इसका नेतृत्व किया. कोल डम्प में ट्रक को लोडिंग में लगे मजदूरो को कोयला लोड करने को कहा.

भारी संख्या में पुलिस बल व सीआईएसएफ जवान अधिकारी की तैनाती को देख कोई भी विधायक समर्थक कोलयरी में नहीं दिखे. 31अगस्त को भी डीओ उठाव होना था, जिसको देखते हुए उस दिन भी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन आचनक ब्लॉक दो प्रबंधन ने सभी एलॉटमेंट को रद्द कर दिया था.

विधायक विरोधियो में खुशी की लहर

लम्बे अरसे बाद विधायक के समर्थक के अलावा अन्य का डीओ कोयला सही सलामत लोडिंग होने से विधायक विरोधी खासे खुश हैं.

बलदेव वर्मा ने कहा कि पांच साल के बाद आज पहली बार विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक को छोड़ अन्य का कोयला कोलियरी में लोड हुआ है, जो बहुत खुशी की बात है.

यह भी पढ़ेंः बसों के परिचालन के बाद भी संचालक असंतुष्ट, यात्रियों के नहीं निकलने से जेब पर पड़ रहा असर

बलदेव वर्मा ने कहा कि अब मजदूर जागरूक हो गए हैं. कोई मजदूर को बेवकूफ नही बना सकता है. पुलिस के अधिकारी, पुलिस जवान सभी को धन्यवाद करते है. मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद करते है कि बाघमारा में कोलियरियों विधायक के वर्चस्व को खत्म कर रहे है.

डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि एसवाई इंटरप्राइजेज द्वारा कोयला उठाव को लेकर प्रशासन से मदद मांगी थी. जिसके मद्देनजर आज पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस की मौजूदगी में कोयला लोड करवाया गया है. विधि व्यवस्था को भंग करने वाले पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.