ETV Bharat / state

धनबादः कोयला लोडिंग मामले में विधायक ढुल्लू महतो पर आरोप, जिप सदस्य सुभाष राय ने की कार्रवाई की मांग - आकाशकिनारी कोयला लोडिंग को लेकर घमासान

आकाशकिनारी कांटाघर कोयला लोडिंग को लेकर विधायक ढुल्लू महतो एक बार फिर विवादों में हैं. जिप सदस्य सुभाष राय ने आरोप लगाया है कि वे आकाशकिनारी से किसी और का ट्रक लोड नहीं करने देना चाहते हैं.

कोयला लोडिंग
कोयला लोडिंग
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:05 PM IST

धनबादः बाघमारा का आकाशकिनारी कांटाघर जो लम्बे समय से कोयला लोडिंग को लेकर विवादों में रहा. कल प्रशाशन ने ढुल्लू विरोधी खेमे का ट्रक लोड कराकर विवाद समाप्त किया, मगर आज फिर एक विवाद ने कांटाघर का साथ पकड़ लिया है.

क्या है मामला

कतरास के आकाशकिनारी कांटाघर से विधायक ढुल्लू के सिंडिकेट से बाहरी डीओ धारकों के लिए लोडिंग में आये ट्रक के मालिकों को इशारों की जबान में धमका रहे हैं विधायक, ये आरोप हैं स्थानीय जिप सदस्य सुभाष राय के,

ये वही सुभाष राय हैं जिनके समर्थक डीओ धारक जगदीश राय के कोयला लोडिंग के दौरान खूनी संघर्ष का इतिहास 25 अप्रैल 2018 को लिखा गया था और इन घटना में दूसरा पक्ष बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो थे.

आज एक पीसी के माध्यम से सुभाष राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल भी विधायक ने तैयारी कर रखी थी पर बाघमारा डीएसपी की ततपरता ने विधायक के मंसूबे को नाकाम करते हुए मेरे समर्थक दीपक तिवारी का कोयला लोडिंग करवाया, जिसका यह प्रमाण है कि विधायक ने डीओ धारक दीपक तिवारी को फोन पर सलाह देते हुए कहा कि अपना गाड़ी वहां से हटा लीजिए क्योकि वहां विवाद होगा.

यह भी पढ़ेंः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र, ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू करने की मांग

पूरे मामले में शिकायतकर्ता डीओ धारक नीरज तिवारी की मानें तो कल कोयला लोडिंग के दौरान कांटाघर कर्मियों ने तर्क मालिक का मोबाइल नम्बर और पता मांगा जो मुझे सन्देहास्पद लगा.

इसलिए मैंने अपना नम्बर दिया. उसके तुरन्त बाद ही एक फोन आया जो जो कोई ट्रक मालिक बताते हुए मूझे गाड़ी हटाने को सलाह दी. फोन में आवाज विधायक ढुल्लू महतो की ही था जो पूर्व की भांति आकाशकिनारी से किसी और का ट्रक लोड करने नहीं देना चाहते हैं.

मामले में प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है,पर हमेशा की तरह विधायक का नाम फिर से आकाशकिनारी के विवादों आना यह कोई नई बात नहीं.

धनबादः बाघमारा का आकाशकिनारी कांटाघर जो लम्बे समय से कोयला लोडिंग को लेकर विवादों में रहा. कल प्रशाशन ने ढुल्लू विरोधी खेमे का ट्रक लोड कराकर विवाद समाप्त किया, मगर आज फिर एक विवाद ने कांटाघर का साथ पकड़ लिया है.

क्या है मामला

कतरास के आकाशकिनारी कांटाघर से विधायक ढुल्लू के सिंडिकेट से बाहरी डीओ धारकों के लिए लोडिंग में आये ट्रक के मालिकों को इशारों की जबान में धमका रहे हैं विधायक, ये आरोप हैं स्थानीय जिप सदस्य सुभाष राय के,

ये वही सुभाष राय हैं जिनके समर्थक डीओ धारक जगदीश राय के कोयला लोडिंग के दौरान खूनी संघर्ष का इतिहास 25 अप्रैल 2018 को लिखा गया था और इन घटना में दूसरा पक्ष बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो थे.

आज एक पीसी के माध्यम से सुभाष राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल भी विधायक ने तैयारी कर रखी थी पर बाघमारा डीएसपी की ततपरता ने विधायक के मंसूबे को नाकाम करते हुए मेरे समर्थक दीपक तिवारी का कोयला लोडिंग करवाया, जिसका यह प्रमाण है कि विधायक ने डीओ धारक दीपक तिवारी को फोन पर सलाह देते हुए कहा कि अपना गाड़ी वहां से हटा लीजिए क्योकि वहां विवाद होगा.

यह भी पढ़ेंः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र, ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू करने की मांग

पूरे मामले में शिकायतकर्ता डीओ धारक नीरज तिवारी की मानें तो कल कोयला लोडिंग के दौरान कांटाघर कर्मियों ने तर्क मालिक का मोबाइल नम्बर और पता मांगा जो मुझे सन्देहास्पद लगा.

इसलिए मैंने अपना नम्बर दिया. उसके तुरन्त बाद ही एक फोन आया जो जो कोई ट्रक मालिक बताते हुए मूझे गाड़ी हटाने को सलाह दी. फोन में आवाज विधायक ढुल्लू महतो की ही था जो पूर्व की भांति आकाशकिनारी से किसी और का ट्रक लोड करने नहीं देना चाहते हैं.

मामले में प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है,पर हमेशा की तरह विधायक का नाम फिर से आकाशकिनारी के विवादों आना यह कोई नई बात नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.