धनबाद: जिला के बाघमारा जोगता थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय मुस्कान प्रवीण की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलने पर जोगता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिवारवालों से पूछताछ शुरु की.
वहीं, पुलिस ने लड़की के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मुस्कान टाटा सिजुआ में अपने नाना के घर पर रहती थी. उसका अपना घर कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह में था. बचपन में ही मुस्कान की मां का निधन हो चुका था, उसी समय से वह नाना के घर पर रह रही थी.
ये भी देखें- फरक्का में निर्माणाधीन पुल के गार्डर ढहने से 2 की मौत, 4 घायल
इधर घटना की सूचना पाकर मुस्कान के पिता सहजमाल अंसारी और उसके परिजन टाटा सिजुआ पहुंचे. जिसके बाद लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की के मामा, मामी, मौसी और परिवार के अन्य लोगों ने मिल कर गला दबा के मार डाला है. जिसकी लिखित शिकायत जोगता थाना में दी गयी है. वहीं, इस सबंध में जोगता थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.