ETV Bharat / state

नाबालिग बेटी का पिता पर संगीन आरोप, कहा-दिल्ली ले जाकर बेचना चाहते हैं मुझे, तीन हिरासत में - धनबाद में बेटी को बेचने की कोशिश

धनबाद में एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में ले जाकर उसे बेचना चाहते हैं. बुधवार को भी 7-8 लोग घर पहुंचे थे और लड़की को जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की को बचाया और तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

Attempt to sell minor girl in Dhanbad
धनबाद में नाबालिग लड़की को बेचने की कोशिश
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:48 PM IST

धनबाद: एक नाबालिग बेटी ने अपने ही पिता पर संगीन आरोप लगाया है. बेटी के मुताबिक उसका पिता अपहरण कर उसे दूसरे के हाथों बेचने वाला था. पिता के साथ 7-8 लोग उसे जबरन ले जाने कोशिश कर रहे थे. शोर मचाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और तीनों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: ये है हाईटेक्निक जुगाड़...बरसात में घर में पानी घुसता है तो न हों परेशान, लिफ्टिंग या शिफ्टिंग से परेशानी होगी दूर

दादी और बड़ी मम्मी ने किया विरोध

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के मुताबिक 7-8 लोग उसे घर पहुंच गए. सभी उसे ले जाने की कोशिश कर रहे थे. साथ नहीं चलने पर लड़की के साथ मारपीट भी की. लड़की की दादी और बड़ी मम्मी ने विरोध किया. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को बचाया.

संजीव कुमार, एसएसपी

मां-बाप का हो चुका है तलाक, चाचा के साथ रहती है लड़की

पीड़ित लड़की के चाचा ने बताया कि उसका भाई अपनी पत्नी के साथ भी अक्सर मारपीट करता था. इसके चलते दोनों के बीच तलाक हो चुका है. तलाक के बाद लड़की चाचा के साथ रहने लगी. लड़की का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी पिता ने उसे दूसरे के हाथों में सौंपने की कोशिश की थी. आरोप है कि पिता उसे दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में है. इधर, एसएसपी संजीव कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: एक नाबालिग बेटी ने अपने ही पिता पर संगीन आरोप लगाया है. बेटी के मुताबिक उसका पिता अपहरण कर उसे दूसरे के हाथों बेचने वाला था. पिता के साथ 7-8 लोग उसे जबरन ले जाने कोशिश कर रहे थे. शोर मचाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और तीनों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: ये है हाईटेक्निक जुगाड़...बरसात में घर में पानी घुसता है तो न हों परेशान, लिफ्टिंग या शिफ्टिंग से परेशानी होगी दूर

दादी और बड़ी मम्मी ने किया विरोध

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के मुताबिक 7-8 लोग उसे घर पहुंच गए. सभी उसे ले जाने की कोशिश कर रहे थे. साथ नहीं चलने पर लड़की के साथ मारपीट भी की. लड़की की दादी और बड़ी मम्मी ने विरोध किया. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को बचाया.

संजीव कुमार, एसएसपी

मां-बाप का हो चुका है तलाक, चाचा के साथ रहती है लड़की

पीड़ित लड़की के चाचा ने बताया कि उसका भाई अपनी पत्नी के साथ भी अक्सर मारपीट करता था. इसके चलते दोनों के बीच तलाक हो चुका है. तलाक के बाद लड़की चाचा के साथ रहने लगी. लड़की का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी पिता ने उसे दूसरे के हाथों में सौंपने की कोशिश की थी. आरोप है कि पिता उसे दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में है. इधर, एसएसपी संजीव कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.