बोकारो: जिले के रेड क्रॉस भवन में हेल्पिंग हैंड्स के रक्तदान शिविर में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रक्तदान कर रहे बच्चियों, युवाओं और लोगों की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्होंने बोकारो हेल्पिंग हैंड्स की ओर से विगत 17 वर्षों से 1 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर को लेकर बधाई दी.
विशेष अभियान चलाएगी सरकार
मीडिया से बात करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी इसमें ब्लड की कमी को लेकर विशेष अभियान चलाने जा रही है. इसका उद्देश्य प्रदेश में जो एक लाख यूनिट ब्लड की कमी है, उसको दूर किया जा सके. मंत्री ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार शिविर लगाने के लिए राशि भी अधिक से अधिक देने जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ
सरकार करेगी मदद
इस संस्था के अध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि संस्था ने बोकारो के लोगों को ब्लड देने के लिए जागरूक करने का काम किया है और लगातार आम लोगों को मदद करती रहेगी. साथ साथ जिनको रक्त की आवश्यकता पड़ेगी, उनको रक्त उपलब्ध कराया जाएगा.