धनबाद: जिले में कोयले के अवैध खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना है. वहीं दर्जनों लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे वाली जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है. लोग दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: धनबाद में नहीं थम रहा कोयले का अवैध उत्खनन, चाल धंसने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
यह हादसा भौरा ओपी क्षेत्र में हुआ है. जहां भौरा 12 नंबर में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने की घटना घटी है. एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग अहले सुबह कोयले की खुदाई के लिए मुंहाने में घुसे थे.
इस दौरान जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गया. जिसके बाद उत्खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई. माइंस के अंदर से लोग भागने लगे. बताया जा रहा है कि तीन लोगों की इस हादसे में दबकर मौत हो गई है. जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुटी है.
लगातार होते हैं हादसे: बता दें कि धनबाद में लगातार चाल धंसने की घटना सामने आती रहती है. कोयला के अवैध खनन के कारण ये हादसे होते हैं. अब तक कई लोग अपनी जान इन हादसों में गवा चुके हैं. बावजूद इसके कोयले के अवैध खनन पर रोक नहीं लग रही है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार कोयला ढोने चले जाते हैं. प्रशासन भी अवैध खनन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहींं करता हुआ दिखाई देता है. जिसके कारण जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है और इसकी भेंट गरीब मजदूर चढ़ रहे हैं.