ETV Bharat / state

शर्मनाक! श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों से वसूले गए पैसे - धनबाद पहुंचे मजदूर

लॉकडाउन में केरल में फंसे मजदूर धनबाद पहुंच गए. इस दौरान मजदूरों से भाड़ा वसूला गया. मजदूरों से धनबाद तक लाने के लिए 860 रुपए वसूला गया.

Railways recovered money from laborers to reach dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:24 PM IST

Updated : May 4, 2020, 7:49 PM IST

धनबाद: केरल से स्पेशल ट्रेन चलाकर मजदूरों को धनबाद लाया गया, लेकिन कई अन्य मजदूर अभी भी केरल में फंसे हुए हैं. वजह है उनके पास पैसे का नहीं होना, जिन मजदूरों को ट्रेन के जरिए धनबाद लाया गया है, उनसे करीब 860 रुपए की वसूली की गई है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, सरकार के द्वारा अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, लेकिन इस स्पेशल ट्रेन के लिए मजदूरों से किराया भी वसूला जा रहा है. धनबाद स्पेशल ट्रेन के जरिए केरल से धनबाद पहुंचे मजदूरों ने अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई. मजदूरों का कहना है कि उन्हें यहां तक लाने के लिए रुपए लिए गए हैं.

वसूला गए 860 रुपए

मजदूरों का कहना है कि लगभग 860 रूपए वसूला गया है. इनके पास रेलवे की टिकट भी मौजूद है. मजदूरों का कहना है कि जब लोग हमारे पास आए थे. उन्होंने कहा कि जाने के लिए किराया लगेगा. जिनके पास रुपए हैं वे देकर जा सकते हैं, जिनके पास रुपए नहीं है वे 10 दिन और इंतजार करें. मजदूरों का कहना है कि कई और साथी केरल में फंसे हुए हैं. इनके पास रुपए थे इसलिए यह चले आए, लेकिन जिनके पास रुपए नहीं है वह अभी भी केरल में ही फंसे हुए हैं.

धनबाद: केरल से स्पेशल ट्रेन चलाकर मजदूरों को धनबाद लाया गया, लेकिन कई अन्य मजदूर अभी भी केरल में फंसे हुए हैं. वजह है उनके पास पैसे का नहीं होना, जिन मजदूरों को ट्रेन के जरिए धनबाद लाया गया है, उनसे करीब 860 रुपए की वसूली की गई है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, सरकार के द्वारा अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, लेकिन इस स्पेशल ट्रेन के लिए मजदूरों से किराया भी वसूला जा रहा है. धनबाद स्पेशल ट्रेन के जरिए केरल से धनबाद पहुंचे मजदूरों ने अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई. मजदूरों का कहना है कि उन्हें यहां तक लाने के लिए रुपए लिए गए हैं.

वसूला गए 860 रुपए

मजदूरों का कहना है कि लगभग 860 रूपए वसूला गया है. इनके पास रेलवे की टिकट भी मौजूद है. मजदूरों का कहना है कि जब लोग हमारे पास आए थे. उन्होंने कहा कि जाने के लिए किराया लगेगा. जिनके पास रुपए हैं वे देकर जा सकते हैं, जिनके पास रुपए नहीं है वे 10 दिन और इंतजार करें. मजदूरों का कहना है कि कई और साथी केरल में फंसे हुए हैं. इनके पास रुपए थे इसलिए यह चले आए, लेकिन जिनके पास रुपए नहीं है वह अभी भी केरल में ही फंसे हुए हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.