धनबाद: केरल से स्पेशल ट्रेन चलाकर मजदूरों को धनबाद लाया गया, लेकिन कई अन्य मजदूर अभी भी केरल में फंसे हुए हैं. वजह है उनके पास पैसे का नहीं होना, जिन मजदूरों को ट्रेन के जरिए धनबाद लाया गया है, उनसे करीब 860 रुपए की वसूली की गई है.
दरअसल, सरकार के द्वारा अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, लेकिन इस स्पेशल ट्रेन के लिए मजदूरों से किराया भी वसूला जा रहा है. धनबाद स्पेशल ट्रेन के जरिए केरल से धनबाद पहुंचे मजदूरों ने अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई. मजदूरों का कहना है कि उन्हें यहां तक लाने के लिए रुपए लिए गए हैं.
वसूला गए 860 रुपए
मजदूरों का कहना है कि लगभग 860 रूपए वसूला गया है. इनके पास रेलवे की टिकट भी मौजूद है. मजदूरों का कहना है कि जब लोग हमारे पास आए थे. उन्होंने कहा कि जाने के लिए किराया लगेगा. जिनके पास रुपए हैं वे देकर जा सकते हैं, जिनके पास रुपए नहीं है वे 10 दिन और इंतजार करें. मजदूरों का कहना है कि कई और साथी केरल में फंसे हुए हैं. इनके पास रुपए थे इसलिए यह चले आए, लेकिन जिनके पास रुपए नहीं है वह अभी भी केरल में ही फंसे हुए हैं.