ETV Bharat / state

सूरत में फंसे प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे, सीएम हेमंत सोरेन व प्रशासन का दिया धन्यवाद

झारखंड में प्रवासी मजदूरों की वापसी युद्धस्तर पर हो रही है. लॉकडाउन के कारण सबसे पहली ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर आई थी. उसके बाद दूसरी ट्रेन केरल से प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची और लगातार दो ट्रेन सूरत से प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची है. इसी क्रम में सूरत मे फंसे मजदूरों को धनबाद लाया गया.

प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे
प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:25 AM IST

Updated : May 7, 2020, 5:34 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ झारखंड के लोग लॉकडाउन के कारण जहां-तहां दूसरे राज्यों में फंस गए थे. इन सभी छात्रों व मजदूरों को लाने के लिए सरकार ने अब जोर पकड़ लिया है. इसी कड़ी में आज चौथी स्पेशल ट्रेन सूरत से धनबाद पहुंची. सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09343 आज प्रातः 3.45 बजे धनबाद पहुंची. इसमें गिरिडीह के 1094, देवघर के 7, कोडरमा के 30, हजारीबाग के 11, जामताड़ा, सिमडेगा और सरायकेला का 1 , पलामू के 29, लातेहार के 3, गढ़वा के 2 तथा चतरा के 5 प्रवासी श्रमिक अपने परिजनों के साथ धनबाद पहुंचे.

यह ट्रेन 5 मई की रात 12.30 बजे सूरत से चली थी. ट्रेन ने 27 घंटे 15 मिनट का सफर तय कर 7 मई को प्रातः 3.45 बजे धनबाद पहुंची. ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन के सबसे आगे एवं सबसे पीछे की बोगी से यात्रियों को बाहर निकालना आरंभ किया गया. सुरक्षाकर्मियों ने हर यात्री का नाम नोट किया और शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए उन्हें निकास द्वार की ओर रवाना किया गया.

उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्लेटफार्म पर तैनात थे. निकास द्वार पर हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सैनिटाइजर से हैंडवॉश कराकर मास्क दिया गया. गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया.

अंतिम काउंटर से फूड पैकेट और पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बस में बैठाया गया. श्रमिकों को उनके संबंधित जिले तक पहुंचाने के लिए 46 बड़ी बसें, एक छोटी बस तथा 9 छोटे वाहन का प्रबंध किया गया था.

मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति व्यक्त किया आभार

स्टेशन से बाहर निकलने पर सूरत से वापस अपने वतन लौटने पर लोंगो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा धनबाद जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद जब उन्हें जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री की पहल पर सूरत में फंसे श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

सफर में कोई परेशानी नहीं हुई.

जिला प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही बताया कि सफर के दौरान उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. ट्रेन में शारिरिक दूरी का पालन किया गया. सूरत से आने वाले श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए 2 टीम बनाई गई थी. मेडिकल टीम में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ एसएम जफरुल्लाह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज, डॉ विजेंद्र, डॉ अजय नारायण सिंह, डॉ अमिताभ त्रिगुनायक, डॉ दीपक प्रकाश, डॉ श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव आदि ने जांच की

स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा में पूर्व मध्य रेल धनबाद के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार, असिस्टेंट सीनियर कमांडेंट प्रेमदीप संजय, इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः रांची: पश्चिम बंगाल-आंध्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए झारखंड सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लॉकडाउन के कारण सबसे पहली ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर आई थी. उसके बाद दूसरी ट्रेन केरल से प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची और लगातार दो ट्रेन सूरत से प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची है. सभी ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

धनबाद रेलवे स्टेशन पर उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम आदि उपस्थित थे.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ झारखंड के लोग लॉकडाउन के कारण जहां-तहां दूसरे राज्यों में फंस गए थे. इन सभी छात्रों व मजदूरों को लाने के लिए सरकार ने अब जोर पकड़ लिया है. इसी कड़ी में आज चौथी स्पेशल ट्रेन सूरत से धनबाद पहुंची. सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09343 आज प्रातः 3.45 बजे धनबाद पहुंची. इसमें गिरिडीह के 1094, देवघर के 7, कोडरमा के 30, हजारीबाग के 11, जामताड़ा, सिमडेगा और सरायकेला का 1 , पलामू के 29, लातेहार के 3, गढ़वा के 2 तथा चतरा के 5 प्रवासी श्रमिक अपने परिजनों के साथ धनबाद पहुंचे.

यह ट्रेन 5 मई की रात 12.30 बजे सूरत से चली थी. ट्रेन ने 27 घंटे 15 मिनट का सफर तय कर 7 मई को प्रातः 3.45 बजे धनबाद पहुंची. ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन के सबसे आगे एवं सबसे पीछे की बोगी से यात्रियों को बाहर निकालना आरंभ किया गया. सुरक्षाकर्मियों ने हर यात्री का नाम नोट किया और शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए उन्हें निकास द्वार की ओर रवाना किया गया.

उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्लेटफार्म पर तैनात थे. निकास द्वार पर हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सैनिटाइजर से हैंडवॉश कराकर मास्क दिया गया. गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया.

अंतिम काउंटर से फूड पैकेट और पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बस में बैठाया गया. श्रमिकों को उनके संबंधित जिले तक पहुंचाने के लिए 46 बड़ी बसें, एक छोटी बस तथा 9 छोटे वाहन का प्रबंध किया गया था.

मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति व्यक्त किया आभार

स्टेशन से बाहर निकलने पर सूरत से वापस अपने वतन लौटने पर लोंगो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा धनबाद जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद जब उन्हें जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री की पहल पर सूरत में फंसे श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

सफर में कोई परेशानी नहीं हुई.

जिला प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही बताया कि सफर के दौरान उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. ट्रेन में शारिरिक दूरी का पालन किया गया. सूरत से आने वाले श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए 2 टीम बनाई गई थी. मेडिकल टीम में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ एसएम जफरुल्लाह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज, डॉ विजेंद्र, डॉ अजय नारायण सिंह, डॉ अमिताभ त्रिगुनायक, डॉ दीपक प्रकाश, डॉ श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव आदि ने जांच की

स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा में पूर्व मध्य रेल धनबाद के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार, असिस्टेंट सीनियर कमांडेंट प्रेमदीप संजय, इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः रांची: पश्चिम बंगाल-आंध्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए झारखंड सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लॉकडाउन के कारण सबसे पहली ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर आई थी. उसके बाद दूसरी ट्रेन केरल से प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची और लगातार दो ट्रेन सूरत से प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची है. सभी ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

धनबाद रेलवे स्टेशन पर उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम आदि उपस्थित थे.

Last Updated : May 7, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.