धनबाद: MGNREGA Yojana में अनियमितता का मामला सामने आया है. धनबाद के कलियासोल प्रखंड में आंखद्वारा पंचायत के कुम्हार टोला में मनरेगा के तहत बनाये जा रहे डोभा में जेसीबी से खुदाई कराई जा रही है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब खुदाई में लगी जेसीबी मशीन खुद कीचड़ में फंस गई और स्थानीय लोगों ने बीडीओ और मीडिया को इसकी सूचना दे दी. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया.
ये भी पढ़ें-भाजपा विधायकों के समर्थक आए आमने-सामने, किसी ने पक्ष तो किसी ने मुखालफत में लगाए नारे
मामला धनबाद के कलियासोल प्रखंड के आंखद्वारा पंचायत का है. यहां मनरेगा से जेसीबी से डोभा की खुदाई कराई जा रही थी, जबकि मनरेगा योजना मजदूरों को काम दिलाने के लिए बनाई गई है. इसी बीच जेसीबी कीचड़ में फंस गई. इस पर स्थानीय लोगों ने अफसरों को सूचना दी. ग्रामीणों ने जेसीबी से डोभा की खुदाई को लेकर हंगामा भी किया. इसकी सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
यह है मामला
बता दें कि योजना के लाभुक आशालता मालाकार की जमीन पर मनरेगा के तहत 100×100 फीट डोभा निर्माण तकरीबन 4 लाख की राशि से कराया जा रहा है. इसमें किसी भी स्थिति में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता केवल मनरेगा मजदूर ही इसका निर्माण कर सकते हैं. लेकिन जेसीबी से खुदाई कराई जा रही है, यानी यह मनरेगा में अनियमितता का मामला है. इधर तीन लाख से अधिक रुपयों का भुगतान भी कर दिया गया है. पंचायत के रोजगार सेवक बिमल लाहा और बीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि योजना की प्राक्कलित राशि 410067 है, जिसमें मजदूरों के खाते में 294000 का भुगतान कर दिया गया है और यह योजना ऑन गोइंग है.
सूचना पर मौके पर पहुंचा
बीपीओ ने कहा कि योजना में जेसीबी के प्रयोग के बारे में पूर्व से कोई जानकारी नहीं है, उन्हें जैसे ही अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह जानकारी मिली वह तुरंत योजना स्थल पर पहुंचे.जबकि स्थानीय मुखिया आनंद खमरोय ने कहा की योजना में जेसीबी मशीन के प्रयोग की खबर रोजगार सेवक द्वारा मिली. इससे पहले इसकी कोई जानकारी नहीं थी.