ETV Bharat / state

झरिया अग्नि प्रभावित इलाके के लोगों को बेलगड़िया टाउनशिप में बसाए जाने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम, लोगों ने जताया विरोध - Basic facilities are not available in Belgadia

धनबाद में जिला प्रशासन की ओर से झरिया के अग्नि प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों को बेलगड़िया टाउनशिप में बसाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को झरिया के जियलगोरा गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन, जेआरडीए के अधिकारी, नगर निगम और अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि वर्षों से लोग बेलगड़िया में रह रहे हैं.

धनबाद
बेलगड़िया टाउनशिप में बसाए जाने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:46 AM IST

धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से झरिया के अग्नि प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों को बेलगड़िया टाउनशिप में बसाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को झरिया के जियलगोरा गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन, जेआरडीए के अधिकारी, नगर निगम और अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: नगर निगम की चुनाव की तैयारियों में जुटी लोजपा, मेयर और उप मेयर के लिए उतारेगी प्रत्याशी

बेलगड़िया में है मूलभूत सुविधाओं का अभाव

जनसंवाद में उपस्थित लोगों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पहले भी किए गए हैं. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है. अग्नि प्रभावित इलाके से जो भी लोग बेलगाड़िया गए हैं, वह वहां खुश नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बेलगड़िया में अब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. कुछ दिन पहले ही धनबाद उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की और अब भी जिला प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि वर्षों से लोग बेलगड़िया में रह रहे हैं.

रोजगार की है समस्या

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि टाउनशिप की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. लोगों को रोजगार के लिए झारिया इलाके के साथ साथ शहर की ओर जाना पड़ता है. इस स्थिति में लोग बेलगड़िया जाकर भी क्या करेंगे. वहीं कट ऑफ डेट को लेकर जिला प्रशासन कुछ स्पष्ट नहीं कह रहा है. 2004 का कट ऑफ डेट मान्य नहीं है. इसकी वजह है कि 2004 का वोटर आई कार्ड बहुत लोगों के पास नहीं है. जेआरडीए के प्रतिनिधि ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं से भी जिला प्रशासन, जेआरडीए और बीसीसीएल के अधिकारी अवगत हुए हैं. लोगों की समस्याओं के निदान पर विचार किया जाएगा.

धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से झरिया के अग्नि प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों को बेलगड़िया टाउनशिप में बसाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को झरिया के जियलगोरा गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन, जेआरडीए के अधिकारी, नगर निगम और अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: नगर निगम की चुनाव की तैयारियों में जुटी लोजपा, मेयर और उप मेयर के लिए उतारेगी प्रत्याशी

बेलगड़िया में है मूलभूत सुविधाओं का अभाव

जनसंवाद में उपस्थित लोगों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पहले भी किए गए हैं. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है. अग्नि प्रभावित इलाके से जो भी लोग बेलगाड़िया गए हैं, वह वहां खुश नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बेलगड़िया में अब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. कुछ दिन पहले ही धनबाद उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की और अब भी जिला प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि वर्षों से लोग बेलगड़िया में रह रहे हैं.

रोजगार की है समस्या

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि टाउनशिप की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. लोगों को रोजगार के लिए झारिया इलाके के साथ साथ शहर की ओर जाना पड़ता है. इस स्थिति में लोग बेलगड़िया जाकर भी क्या करेंगे. वहीं कट ऑफ डेट को लेकर जिला प्रशासन कुछ स्पष्ट नहीं कह रहा है. 2004 का कट ऑफ डेट मान्य नहीं है. इसकी वजह है कि 2004 का वोटर आई कार्ड बहुत लोगों के पास नहीं है. जेआरडीए के प्रतिनिधि ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं से भी जिला प्रशासन, जेआरडीए और बीसीसीएल के अधिकारी अवगत हुए हैं. लोगों की समस्याओं के निदान पर विचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.