धनबादः कोयलांचल में अवैध उत्खनन हादसों को दावत देता है फिर भी लोग चंद पैसों के लालच में जाम जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे में वो कई बार हादसे का शिकार भी होते हैं. एक बार फिर से धनबाद में खदान हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Landslide in Jharkhand: भू धंसान से तीन महिलाएं जमीन के अंदर समायीं, क्षत-विक्षत अवस्था में निकाले गये तीनों शव
धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान हादसों की बानगी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला निरसा के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग का है. यहां अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद से स्थानीय लोगों में ईसीएल प्रबंधन के प्रति रोष है और प्रबंधन को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह सोमवार को भी कई लोग खदान के अवैध मुहाने के जरिए कोयले की कटाई के लिए घुसे थे. इस दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ माइंस के अंदर चाल धंस गई. जिस स्थान पर चाल धंसी वहां पर कोयला काट रहे दो लोग मलबे के नीचे आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से एक के शव को बाहर निकाल लिया गया है और एक शव की पहचान भी की जा चुकी है. इस बीच ग्रामीणों द्वारा दूसरे शव को मलबे से निकालकर भागने की सूचना है.
इस घटना के बाद माइंस के अंदर अफरातफरी मच गई. कोयले की कटाई कर रहे लोग जान बचाकर किसी तरह से बाहर निकल सके. इसी बीच खदान के मलबे के नीचे चार से पांच लोग दब गये. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर ईसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन उत्खनन कर खदानें खुली छोड़ देती हैं, जिसमें थोड़े पैसों के लालच में लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं.