धनबादः जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा सब्जी मंडी में एक व्यक्ति को एक महिला की मदद करना महंगा पड़ गया. सफर के दौरान महिला दो छोटे-छोटे बच्चे के साथ भारी-भरकम बैग ली हुई थी. महिला ने व्यक्ति को बैग पहुंचाने की मदद मांगी. बैग लेकर वह आगे बढ़ा ही था कि लोगों ने बच्चा चोरी की आशंका पर व्यक्ति की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें- तय समय पर होगा आरयू छात्र संघ चुनाव, किसी भी समस्या से निपटने को तैयार विवि प्रशासन: कुलपति
स्थानीय पुलिस ने किया बीच बचाव
जानकारी के अनुसार, एक महिला डुमरी पारसनाथ से अपने मायके ओझाडीह कटनिया जाने के दौरान लोहारबरवा सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए उतरी. महिला डेढ़ साल और 8 महीने के दो छोटे-छोटे बच्चे के साथ भारी भरकम बैग ली हुई थी. बस से उतरने के बाद सामने खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति से उसने बैग उठाकर सड़क से किनारे करने की मदद मांगी. व्यक्ति महिला का बैग उठाकर आगे बढ़ा ही था कि कुछ लोग बच्चा चोर की शंका पर उसे घेर लिया और उसे पीटने लगे. देखते ही देखते अन्य लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इतने में किसी प्रबुद्ध नागरिक ने स्थानीय पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलने के बाद तुरंत बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की जान बचाने में कामयाब हुई.
महिला ने बताया सारा सच
बरवाअड्डा थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार जैसवाल ने बताया कि महिला ने यह कुबूल किया कि वह डुमरी पारसनाथ से ओझाडीह कटनिया अपने मायके जा रही थी. उसने खुद व्यक्ति को बैग उठाने के लिए कहा, महिला ने पुलिस के समक्ष बच्चा चोर की बात से इनकार किया है. महिला के साथ उसका पिता भी था, लेकिन जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त वह सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहा था.