धनबाद: जिले के पाथरडीह लोको बाजार के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान डिगवाडीह न्यू कॉलनी निवासी खुर्शीद अंसारी के रुप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि खुर्शीद अंसारी धनबाद के पाथरडीह स्थित लोको बाजार के एक दुकान में बक्सा बनाने का काम करता था. रोजाना की तरह काम खत्म होने के बाद वह साइकिल से अपना घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक हाइवा ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रख मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश का मुख्यमंत्री के बयान पर तंज, कहा- किस जादू के सहारे देना चाहते हैं युवाओं को नौकरी
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बूझा कर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.