धनबादः दैनिक मजदूरी करने वाले एक 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृत युवक का नाम मुनमुन सिंह है. घटना सिंदरी स्थित गोशाला ओपी क्षेत्र के नूतनडीह बस्ती की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: चार दिनों से लापता युवक का शव धनबाद के तोपचांची झील से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आर्थिक तंगी से था परेशानः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा था. कुछ जगहों पर काम करने के बाद भी उसे मजदूरी नहीं दी गई थी. जिसके कारण वह काफी परेशान था. पैसे मांगने पर एक व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज भी की गई थी. घटना के वक्त पत्नी कुंती देवी अपने मायके में थी.
कई जगहों पर बकाया था पैसाः पत्नी कुंती देवी ने बताया कि रविवार को दीपक सिंह नाम के एक व्यक्ति को उसके पति ने फोन किया था. उसके घर में पति के द्वारा काम किया गया था. पैसे मांगने के लिए पति ने फोन किया था. जिसके बाद दीपक सिंह के द्वारा फोन पर हम दोनों से गाली गलौज किया गया. इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच कहासुनी भी हुई. मुनमुन के भाई भी घर पहुंचकर उसे समझाकर वापस चले गए. इसके बाद रविवार की शाम को गोशाला स्थित मायके चली गई. सोमवार को वापस लौटने पर पति का शव घर में पाया.
जांच में जुटी पुलिसः मुनमुन सिंह की पत्नी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह काफी परेशान थे. जिन घरों में काम किया था, वहां से पैसे नहीं मिल रहे थे. अपने पीछे दो बेटे वह छोड़ गये हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.