धनबादः जिले में लॉकडाउन के कारण लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर लाल बाजार का है, जहां पर एक व्यक्ति ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- अपहरण के बाद 4 साल के बच्चे की हत्या, मामा गिरफ्तार
कुएं में कुद कर आत्महत्या
ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को एक युवक ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक बक्से की दुकान चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से दुकान का धंधा मंदा पड़ा हुआ था. युवक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आत्मा और साया की भी बात कही गई है.
मृतक को था कोरोना का भय
वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो युवक ने कोरोना के भय से आत्महत्या कर ली है. युवक की दो-तीन दिनों से तबियत खराब थी, जिस कारण उसे कोरोना का भय हो गया था. फिलहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया.