धनबाद: कोयलांचल धनबाद में आज झारखंड सरकार के आदेश के बाद मॉल, बस सेवा, होटल-रेस्टोरेंट आदि सभी खोल दिए गए हैं, लेकिन जिस प्रकार की चहल-पहल मॉल में दिखनी चाहिए थी उस प्रकार की चहल-पहल नहीं देखी गई. दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई करना काफी मुश्किल है. कोरोना कहर के कारण 5 महीनों के अधिक समय से धनबाद के सभी मॉल बंद थे लेकिन आज से झारखंड सरकार के आदेश के बाद राज्य की सभी मॉल खोल दिए गए.
साथ ही साथ बस सेवा, होटल रेस्टोरेंट आदि सभी चीजों को अनलॉक 4.0 में छूट दी गई है. आज से मॉल खोलने के बाद काफी लोग मॉल में पहुंचे लेकिन जिस तरह का रुझान 5 महीनों के बाद मॉल में दिखना चाहिए थी वैसा रुझान ग्राहकों का देखने को नहीं मिला.
इसको लेकर दुकानदार काफी मायूस भी दिखे. दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हुई भरपाई को पूरा करने में 2 से 3 साल का समय लग जाएगा.
कुछ ग्राहकों ने कहा कि अभी मॉल को नहीं खोलना चाहिए थी. वहीं कुछ ऐसे भी ग्राहक देखे गए जो लगभग 5 महीने पहले ही सामान को खरीदा था और किसी कारणवश आज मॉल खोलने के बाद वह सामान को वापस करने के लिए मॉल में आए हुए थे.
यह भी पढ़ेंः जेईई मेन एग्जाम: परीक्षा केंद्र से निकलने के बाद संतुष्ट दिखे परीक्षार्थी, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
वहीं कुछ ग्राहकों ने कहा कि मॉल को खोलकर सरकार ने अच्छा कार्य किया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मॉल खुला रहना चाहिए. कुल मिलाकर कोरोना कहर के बीच आज से कोयलांचल धनबाद में होटल रेस्टोरेंट, मॉल, बस सेवा आदि सभी चीजें चालू हो गईं हैं.
तापमान जांच और सेनेटाइज करने के बाद ही ग्राहकों को मॉल के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. हालांकि कोयलांचल धनबाद में चेंबर ऑफ कॉमर्स और जिला प्रशासन द्वारा अभी 7 बजे तक ही दुकानों को खोलने की इजाजत है.
मॉल की समय सारणी को लेकर असमंजस की स्थिति है. मॉल संचालकों ने बताया कि सरकार की ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं आयी है जिस कारण मॉल को सुबह 9 से लेकर रात 9 बजे तक खोला जाएगा.