ETV Bharat / state

Dhanbad Maithon Dam: मानसून की बेरुखी का असर, पंचेत और मैथन डैम के घटते जलस्तर ने बढ़ाई चिंता - झारखंड न्यूज

धनबाद में जल संकट गहरा सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पंचेत और मैथन डैम के घटते जलस्तर ने हर किसी के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. मौसम की बेरुखी का असर यहां पर साफ नजर आ रहा है.

Maithon Dam Water level decreased due to less rainfall in Dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 5:29 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः मौसम की बेरुखी के कारण पूरे झारखंड में इस वर्ष काफी कम बारिश हुई. जिससे प्रदेश के लगभग सभी जलाशयों में जल का संग्रह काफी कम हुआ है. आने वाले दिनों में पेयजल की किल्लत होने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: अगले हफ्ते की बारिश पर टिकी सबकी निगाहें, सामान्य से कम वर्षापात ने बढ़ाई चिंता

कोयलांचल धनबाद के पंचेत और मैथन डैम में मौसम की बेरुखी के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा जलस्तर में काफी कमी हुई है. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से मिली जानकारी के मुताबिक मैथन डैम का जलस्तर 468.24 फीट है, यहां 1021 एकड़ फीट जल जमाव रहा है. वहीं पंचेत डैम का जलस्तर 408.14 फीट है, यहां 1975 एकड़ फीट जल जमाव हो रहा है जबकि 1524 एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है. मानसून की बेरुखी का असर जलस्तर पर साफ पड़ा है.

मैथन डैम से लगभग जिलेभर में जलापूर्ति की जाती है. मौसम की बेरुखी के कारण आने वाले दिनों में पेयजल संकट से इनकार नहीं किया सकता है. पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष अनुपात से कम बारिश होना समस्या का मुख्य कारण है. पिछले वर्ष की माने तो अच्छी बारिश होने के कारण मैथन व पंचेत डैम में जलस्तर पर्याप्त मात्रा में थी. इसके अलावा समय-समय पर पश्चिम बंगाल को सिंचाई के लिए भी पानी छोड़ा जाता था परंतु इस वर्ष कम बारिश होने की वजह से दोनों डैम का जलस्तर काफी कम है.

इन दोनों डैम का जलस्तर घटने का असर बिजली उत्पादकों पर भी खास असर पड़ सकता है. अगर एक माह के भीतर झारखंड में बारिश अच्छी नहीं होती है तो जल संग्रह कम होगी अन्यथा आने वाले दिनों में पेयजल संकट से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिसके कारण कोलांचलवाशियों के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

देखें पूरी खबर

धनबादः मौसम की बेरुखी के कारण पूरे झारखंड में इस वर्ष काफी कम बारिश हुई. जिससे प्रदेश के लगभग सभी जलाशयों में जल का संग्रह काफी कम हुआ है. आने वाले दिनों में पेयजल की किल्लत होने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: अगले हफ्ते की बारिश पर टिकी सबकी निगाहें, सामान्य से कम वर्षापात ने बढ़ाई चिंता

कोयलांचल धनबाद के पंचेत और मैथन डैम में मौसम की बेरुखी के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा जलस्तर में काफी कमी हुई है. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से मिली जानकारी के मुताबिक मैथन डैम का जलस्तर 468.24 फीट है, यहां 1021 एकड़ फीट जल जमाव रहा है. वहीं पंचेत डैम का जलस्तर 408.14 फीट है, यहां 1975 एकड़ फीट जल जमाव हो रहा है जबकि 1524 एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है. मानसून की बेरुखी का असर जलस्तर पर साफ पड़ा है.

मैथन डैम से लगभग जिलेभर में जलापूर्ति की जाती है. मौसम की बेरुखी के कारण आने वाले दिनों में पेयजल संकट से इनकार नहीं किया सकता है. पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष अनुपात से कम बारिश होना समस्या का मुख्य कारण है. पिछले वर्ष की माने तो अच्छी बारिश होने के कारण मैथन व पंचेत डैम में जलस्तर पर्याप्त मात्रा में थी. इसके अलावा समय-समय पर पश्चिम बंगाल को सिंचाई के लिए भी पानी छोड़ा जाता था परंतु इस वर्ष कम बारिश होने की वजह से दोनों डैम का जलस्तर काफी कम है.

इन दोनों डैम का जलस्तर घटने का असर बिजली उत्पादकों पर भी खास असर पड़ सकता है. अगर एक माह के भीतर झारखंड में बारिश अच्छी नहीं होती है तो जल संग्रह कम होगी अन्यथा आने वाले दिनों में पेयजल संकट से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिसके कारण कोलांचलवाशियों के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

Last Updated : Sep 10, 2023, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.