धनबाद: जिले के हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन में शामिल दलों के जिला अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो के जिला अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान सभी ने महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने की बात कही है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक साझा उम्मीदवार के रूप में हैं. निरसा, टुंडी और सिंदरी विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी हैं. गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां यह चुनाव लड़ रही हैं. आगामी 26 तारीख को मन्नान मल्लिक धनबाद विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे, जिसमें महागठबंधन के सभी पार्टियों के नेता शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें-सिंह मेंसन या रघुकुल, किसकी बचेगी 'लाज', चौखट लांघकर 'ताज' पहनने निकली बहुएं
बीजेपी के शासन काल में नहीं हो सका विकास
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मन्नान मल्लिक के मंत्री रहते जो डेढ़ सालों में धनबाद विधानसभा में विकास हुआ है. वह पिछले 5 सालों में बीजेपी के शासन काल में नहीं हो सका है. धनबाद में जो योजनाएं मिली थीं. उन योजनाओं को भी धनबाद के विधायक धरातल पर उतारने में विफल रहे. एयरपोर्ट, एम्स और आकाशवाणी जैसी योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाई हैं.
आधा कार्य भी नहीं कर सके वर्तमान विधायक
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो धनबाद में एयरपोर्ट का निर्माण जरूर होगा. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में जो कार्य किए थे उसका आधा कार्य भी वर्तमान विधायक नहीं कर सके हैं. वे उसी उम्मीद के साथ इस चुनाव में खड़े हुए हैं कि धनबाद की जनता एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद देगी.