धनबाद: कोयलांचल धनबाद के झरिया में टायर व्यवसायी रंजीत साव हत्याकांड की न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर माहधरना दिया है. अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के बैनर तले दिए जा रहे धरने में तैलिक समाज के पदाधिकारी, सदस्य सहित मृतक के परिजन उपस्थित रहे. परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि हत्या के मुख्य साजिशकर्ता रमेश पांडेय को जल्द गिरफ्तार करें.
इसे भी पढ़ें: देखिए धनबाद में मर्डर का LIVE वीडियो, टायर दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली
सीबीआई जांच की मांग: मृतक के भाई रंजन साव ने रंजीत साव की हत्या की साजिश का आरोप भाजपा नेता रमेश पांडेय पर लगाया है. परिजन ने बताया कि रंजीत साव की हत्या की साजिश रमेश पांडेय ने ही की थी. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा था. परिजन का कहना है कि रमेश पांडेय का संपर्क भोलू यादव और शूटर अमन सिंह के साथ है. पुलिस जांच में शिथिलता कर रही है. परिजनों ने रमेश पांडेय की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर पुलिस इसमें देर करेगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से हत्या की सीबीआई जांच की मांग भी की है. हालंकि यह पहली बार नहीं है कि परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले भी वे अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं.
दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी हत्या: दरअसल, 29 अप्रैल 2022 को झरिया के टायर व्यवसायी रंजीत साव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. जिसमें साफ दिख रहा था कि रंजीत साव दुकान में आकर कुछ देर बैठे ही थे कि बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी भी वहां पहुंचे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या में रेकी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी पहले से ही जेल में बंद है.