धनबाद: हजारीबाग की 9वीं क्लास की एक छात्रा अपने प्रेमी से मिलने धनबाद पहुंच गई. धनबाद में लड़की की उसके प्रेमी से मुलाकात तो हुई लेकिन प्रेमिका से मिलने के बाद युवक फरार हो गया. गश्ती दल को छात्रा सड़क पर भटकती मिली जिसके बाद गश्ती दल ने छात्रा को महिला पुलिस के हवाले कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मजनू की LIVE पिटाई...नशे में युवतियों से छेड़खानी करता था युवक, लोगों ने कर दी धुनाई
लड़की को धनबाद बुलाया युवक, मिलने के बाद हुआ फरार
छात्रा की तरफ से पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने से धनबाद के बेकारबांध के रहने वाले राहुल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. राहुल ने उसे धनबाद बुलाया. हजारीबाग के टाटी झरिया की रहने वाली लड़की युवक से मिलने धनबाद पहुंच गई. मिलने के बाद युवक उसे छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल महिला थाना पुलिस ने लड़की के परिजनों के मामले की जानकारी दे दी है.