ETV Bharat / state

Dhanbad News: कुमारधुबी स्टेशन पर जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों का होगा ठहराव, अमृत योजना के तहत स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्राचार

कुमारधुबी के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही कुमारधुबी स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होने वाला है. साथ ही अमृत योजना के तहत स्टेशन के सौंदर्यीकरण का भी काम किया जाएगा.

Etv Bharat
कुमारधुबी रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:13 PM IST

धनबाद, निरसाः कुमारधुबी में जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होगा. यह जानकारी चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि कुमारधुबी औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता रहा है. कुमारधुबी क्षेत्र को भगवान विश्वकर्मा के वरदान के रूप में भी जाना जाता है. इस क्षेत्र में दो-दो डैम, मैथन थर्मल पावर लिमिटेड, ईसीएल, बीसीसीएल है.

ये भी पढे़ं-धनबाद रेल मंडल को बजट से मिला 200 करोड़, डीआरएम ने दी जानकारी

अमृत योजना के तहत कुमाधुबी स्टेशन को संवारा जाएगाः झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित कुमारधुबी स्टेशन को अमृत स्टेशनों में शुमार किया गया है. वहीं रेलवे कुमारधुबी स्टेशन को संवारने की काम करेगी. इस स्टेशन पर कई लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होगा.

ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पीएम को किया था पत्राचारः नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्राचार किया था और उनसे कुमारधुबी स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेने देने का आग्रह किया था. जिसमें रांची-जयनगर का ठहराव, दरभंगा-हैदराबाद ट्रेन का ठहराव, धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग की थी.

पीएमओ ने पूर्वी रेलवे जोन को पहल करने का दिया निर्देशः पत्र के आलोक में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पूर्वी रेलवे जोन को ट्रेनों के ठहराव का आदेश दिया गया. इस संबंध में पूर्वी रेल के अधिकारियों ने सूचित किया गया है कि रांची-जयनगर-राउलकेला का कुमारधुबी में ठहराव होगा. यह क्षेत्र के लिए सुखद संदेश है.

सरकार के निर्णय से कुमारधुबी की जनता को मिलेगा लाभः जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से आम जनता को लाभ होगा. कुमारधुबी में आने वाले दिनों में कई और ट्रेनों के ठहराव की योजना है. जिससे औद्योगिक नगरी का विकास होगा. इसके लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. औद्योगिक नगरी को फिर से विकसित किया जाएगा.

धनबाद, निरसाः कुमारधुबी में जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होगा. यह जानकारी चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि कुमारधुबी औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता रहा है. कुमारधुबी क्षेत्र को भगवान विश्वकर्मा के वरदान के रूप में भी जाना जाता है. इस क्षेत्र में दो-दो डैम, मैथन थर्मल पावर लिमिटेड, ईसीएल, बीसीसीएल है.

ये भी पढे़ं-धनबाद रेल मंडल को बजट से मिला 200 करोड़, डीआरएम ने दी जानकारी

अमृत योजना के तहत कुमाधुबी स्टेशन को संवारा जाएगाः झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित कुमारधुबी स्टेशन को अमृत स्टेशनों में शुमार किया गया है. वहीं रेलवे कुमारधुबी स्टेशन को संवारने की काम करेगी. इस स्टेशन पर कई लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होगा.

ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पीएम को किया था पत्राचारः नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्राचार किया था और उनसे कुमारधुबी स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेने देने का आग्रह किया था. जिसमें रांची-जयनगर का ठहराव, दरभंगा-हैदराबाद ट्रेन का ठहराव, धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग की थी.

पीएमओ ने पूर्वी रेलवे जोन को पहल करने का दिया निर्देशः पत्र के आलोक में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पूर्वी रेलवे जोन को ट्रेनों के ठहराव का आदेश दिया गया. इस संबंध में पूर्वी रेल के अधिकारियों ने सूचित किया गया है कि रांची-जयनगर-राउलकेला का कुमारधुबी में ठहराव होगा. यह क्षेत्र के लिए सुखद संदेश है.

सरकार के निर्णय से कुमारधुबी की जनता को मिलेगा लाभः जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से आम जनता को लाभ होगा. कुमारधुबी में आने वाले दिनों में कई और ट्रेनों के ठहराव की योजना है. जिससे औद्योगिक नगरी का विकास होगा. इसके लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. औद्योगिक नगरी को फिर से विकसित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.