धनबाद: कोरोना पॉजिटिव के मामले को बढ़ते देख केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई बढ़ाया है. अभी कई जगहों पर लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बाघमारा में लॉकडाउन के नियमों का लोग खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.
बता दें कि भीमकनाली में दीदी किचन योजना केंद्र है. जहां महिलाओं का एक हुजूम उमड़ा. जो पूरी तरह लॉकडाउन का उल्लंघन है. जानकारी मिली कि यहां दीदी किचन योजना को लेकर मीटिंग हुई है. इसलिए यह भीड़ इकट्ठा हुई. वहीं, दीदी किचन योजना के संचालन के लिए जिम्मेदार एजेंसी जेएसएलपीएस के कर्मी टेकलाल महतो ने गलती स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें- वोकल फोर लोकल अपील का साहिबगंज में असर, वन विभाग रोजाना तैयार करवा रहा 8 हजार पत्तल
मामले में प्रखंड योजना पदाधिकारी से फोन पर जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि दीदी किचन योजना के किसी मीटिंग की अधिसूचना नहीं जारी की गयी है. उन्होंने कहा कि भीमकनाली केंद्र में ऐसी कोई घटना हुई है, तो जांच कर कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, बाघमारा सीओ ने भी मामले में कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो इसके लिए लगातार लोगों को समझाया जा रहा है, मगर कहीं इस तरह की बात हुई है तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.