धनबादः दूसरे चरण के लॉकडाउन में जिले में पुलिस काफी सख्ती से पेश आ रही है. बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों को पुलिस मेढक दौड़ करवा रही है. साथ ही उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है.
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे चरण का लॉकडाउन के आज पहले दिन सड़कों पर पुलिस काफी चुस्त-दुरुस्त नजर आई.
बेवजह वाहनों से घूमने वाले लोगों को पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की. जिले के रणधीर वर्मा चौक पर वाहन में सवार कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस की पूछताछ में उन लोगों ने घर से बाहर निकलने का कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों को सड़कों पर ही मेंढक की तरह उछलाने का काम कराया.
यह भी पढ़ेंः पलामू सदर एसडीएम और टाउन थाना प्रभारी से मांगा शोकॉज, बिना जांच के थाना में लगा था सेनेटाइजर मशीन
लोग सड़क पर मेंढक की तरह उछलते रहे. मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि पड़ोसी जिलों में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है.
इसे लेकर धनबाद में भी वरीय अधिकारियों ने लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना कार्य के वे घरों से बाहर न निकलें. जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. बेवजह बाहर घूमने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.