धनबादः जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम वार्ड 46 के एकेडमी स्कूल पहुंची. जहां टीम की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान स्थानीय लोग स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे, जिसे देख लोगों ने विरोध जताया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एकेडमी स्कूल के आसपास घनी आबादी है यहां कई बस्तियां है. जहां से बच्चे और कई लोग आना जाना भी करते हैं. स्कूल में लगे फूल को लोग तोड़ते के लिए पहुंचते हैं, बच्चे ग्राउंड में खेलने जाते हैं, अगर इसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई न कोई कोरोना संक्रमित मरीज आता है तो पूरे मोहल्ले को खतरा बढ़ सकता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने का नाम सुनकर के ही लोगों में डर व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार ने बनाई ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की कमेटी, लॉकडाउन को लेकर लेगी फैसला
सूचना पाकर स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी लोगों का समर्थन किया. पार्षद द्वारा झरिया के बनियाहीर में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र या फिर आरएसपी कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की नसीहत दी गई. वहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंची और इस संबंध में डीसी से बात कर मामले निपटारा करने की बात कही.