ETV Bharat / state

स्थानीय लोगों ने BCCL पर लापरवाही का लगाया आरोप, कहा- आश्रितों को प्रबंधन में स्थायी नियोजन नहीं मिला तो होगा आंदोलन - बीसीसीएल के पुटकी पीबी एरिया भागाबान्ध 6 पिट में माइंस हादसा

मंगलवार को धनबाद के बीसीसीएल की पुटकी पीबी एरिया भागाबान्ध 6 पिट में हुए हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य बीसीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कर्मी का इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है.

घायल का चल रहा है इलाज
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 3:39 AM IST

धनबाद: जिले के बीसीसीएल के पुटकी पीबी एरिया भागाबान्ध 6 पिट में मंगलवार को माइंस दुर्घटना में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई जबकि एक बीसीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मजदूर का इलाज धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है.

देखें पूरी खबर


कैसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि 6 पीट माइंस में पानी की निकासी के लिए पंप डाला जा रहा था. चानक पूरी तरह से बंद था. चानक के ऊपरी हिस्से में अस्थायी रूप से लोहे की घिरनी लगाकर उसपर लोहे की जंजीर से माइंस के अंदर समर सिबल पाइप डालने का काम चल रहा था. पाइप को लोहे के रस्से में फिट कर चानक में अस्थायी रूप से लगी लोहे की घिरनी के सहारे हैंड क्रेन से माइंस के अंदर डाला जा रहा था. इसी दौरान अचानक जोरदार आवाज हुई और चानक में लगी घिरनी टूट कर नीचे गिर पड़ी. हैंड क्रेन चला रहे ठेका मजदूर रामाशीष पासवान के हाथ में पकड़ी क्रेन की हैंडल अचानक तेज हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया. वहीं बीसीसीएल मेकेनिकल फिटर के पद पर कार्यरत सूर्या प्रसाद माइंस के उपर पाइप अंदर जाने वाले स्थान पर कार्य कर रहा था. इस हादसे में वह भी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें: धनबाद: मेंटनेंस के दौरान खदान में घटी दुर्घटना, एक ठेका मजदूर की हुई मौत, एक BCCL कर्मी घायल


स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के बाद आनन-फानन में दोनो को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रामाशीष को मृत घोषित कर दिया, वहीं सूर्या प्रसाद की हालत नाजूक बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय पार्षद देवाशीष पासवान ने कहा कि सुरक्षा के मानकों को ताक पर रखकर बीसीसीएल ठेकेदार को काम करने दे देती है. ठेकेदार माइंस के सुरक्षा मानकों का पालन नही करते हैं इसी कारण अक्सर ऐसी घटना होती रहती है.


नियोजन नहीं तो आंदोलन
पार्षद ने कहा कि कार्य के दौरान ठेका मजदूरों की मौत पर पहले भी उनके आश्रितों को बीसीसीएल में स्थायी नियोजन दिया जा चुका है. ऐसे में इस बार भी उन्होंने मृतक के आश्रित को नियोजन देने की बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की है. वहीं नियोजन नहीं देने पर बीसीसीएल की पीबी एरिया की चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

धनबाद: जिले के बीसीसीएल के पुटकी पीबी एरिया भागाबान्ध 6 पिट में मंगलवार को माइंस दुर्घटना में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई जबकि एक बीसीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मजदूर का इलाज धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है.

देखें पूरी खबर


कैसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि 6 पीट माइंस में पानी की निकासी के लिए पंप डाला जा रहा था. चानक पूरी तरह से बंद था. चानक के ऊपरी हिस्से में अस्थायी रूप से लोहे की घिरनी लगाकर उसपर लोहे की जंजीर से माइंस के अंदर समर सिबल पाइप डालने का काम चल रहा था. पाइप को लोहे के रस्से में फिट कर चानक में अस्थायी रूप से लगी लोहे की घिरनी के सहारे हैंड क्रेन से माइंस के अंदर डाला जा रहा था. इसी दौरान अचानक जोरदार आवाज हुई और चानक में लगी घिरनी टूट कर नीचे गिर पड़ी. हैंड क्रेन चला रहे ठेका मजदूर रामाशीष पासवान के हाथ में पकड़ी क्रेन की हैंडल अचानक तेज हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया. वहीं बीसीसीएल मेकेनिकल फिटर के पद पर कार्यरत सूर्या प्रसाद माइंस के उपर पाइप अंदर जाने वाले स्थान पर कार्य कर रहा था. इस हादसे में वह भी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें: धनबाद: मेंटनेंस के दौरान खदान में घटी दुर्घटना, एक ठेका मजदूर की हुई मौत, एक BCCL कर्मी घायल


स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के बाद आनन-फानन में दोनो को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रामाशीष को मृत घोषित कर दिया, वहीं सूर्या प्रसाद की हालत नाजूक बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय पार्षद देवाशीष पासवान ने कहा कि सुरक्षा के मानकों को ताक पर रखकर बीसीसीएल ठेकेदार को काम करने दे देती है. ठेकेदार माइंस के सुरक्षा मानकों का पालन नही करते हैं इसी कारण अक्सर ऐसी घटना होती रहती है.


नियोजन नहीं तो आंदोलन
पार्षद ने कहा कि कार्य के दौरान ठेका मजदूरों की मौत पर पहले भी उनके आश्रितों को बीसीसीएल में स्थायी नियोजन दिया जा चुका है. ऐसे में इस बार भी उन्होंने मृतक के आश्रित को नियोजन देने की बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की है. वहीं नियोजन नहीं देने पर बीसीसीएल की पीबी एरिया की चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

Intro:धनबाद।बीसीसीएल की पुटकी पीबी एरिया भागाबान्ध 6 पिट चानक में हुए हादसे में एक ठेका कर्मी की मौत हो गई।जबकि एक अन्य बीसीसीएल कर्मी घायल हो गए।घायल कर्मी का इलाज सरायढेला स्थित सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है।जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है।


Body:बताया जा रहा है कि 6 पीट माइंस में पानी की निकासी के लिए पंप डाला जा रहा था।चानक पूरी तरह से बंद है।चानक के ऊपरी हिस्से में अस्थायी रूप से लोहे की घिरनी लगाकर उसपर लोहे की जंजीर से माइंस के अंदर समर सिबल पाइप डालने का काम चल रहा था।पाइप को लोहे के रस्से में फिट कर चानक में अस्थायी रूप से लगी लोहे की घिरनी के सहारे हैंड क्रेन से माइंस के अंदर डाला जा रहा था।अचानक जोरदार आवाज हुई और चानक में लगी घिरनी टूट कर नीचे गिर पड़ी।हैंड क्रेन चला रहे ठेका मजदूर रामाशीष पासवान हांथ में पकड़ी क्रेन की हैंडल अचानक स्पीड हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया।बीसीसीएल मेकेनिकल फिटर के पद पर कार्यरत सूर्या प्रसाद माइंस के उपर पाइप अंदर जाने वाले स्थान पर कार्य कर रहा था।इस हादसे में वह भी चपेट में आ गया।सूर्या प्रसाद भी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में दोनो को सेंट्रल अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों ने रामाशीष को मृत घोषित कर दिया।वहीं सूर्या प्रसाद की हालत नाजूक बनी हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।स्थानीय पार्षद देवाशीष पासवान ने कहा कि सुरक्षा के मानकों को ताक पर रखकर बीसीसीएल द्वारा ठेकेदार को काम करने दे दिया जाता है।ठेकेदार माइन्स के सुरक्षा मानकों अनुपालन नही करते हैं।जिस कारण यह हादसा हुआ है।

उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान ठेका मजदूरों की मौत पर पूर्व में भी उनके आश्रितों को बीसीसीएल में स्थायी नियोजन दिया जा चुका है।उन्होंने मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग बीसीसीएल प्रबंधन से की है।नियोजन नही देने पर बीसीसीएल की पीबी एरिया की चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.