धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड में आजीविका सरस मेले का शुभारंभ हुआ. मंत्री अमर बाउरी और विधायक राज सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. आजीविका सरस मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है.
24 राज्यों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं मेले में
नौ दिवसीय आजीविका सरस मेले का आयोजन 21 सितंबर से 29 सितंबर तक किया जाएगा. दूसरी बार धनबाद में आयोजित आजीविका सरस मेले में देश के 24 राज्यों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें सभी राज्यों के कारीगरों और छोटे उद्यमी शिल्पकार का जुटान हुआ है. आजीविका सरस मेला राज्य की सखी मंडल दीदियों का हुनर दिखाने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म है, जहां वो अपने उत्पादों की बिक्री के लिए कई तरह के स्टॉल लगाती हैं.
ये भी पढ़ें:- गिरिडीह: चार साल की बच्ची का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा
आजीविका सरस मेले के उद्घाटन के दौरान राज्य के भू राजस्व और खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना इस मेले का मुख्य उद्देश्य है. जिसमें देश के कारीगरों को अपने पूर्वजों की विरासत को बरकरार रखने और अपनी कला को दर्शाने का अवसर मिलता है. उन्होंने इस दौरान कहा कि यह धनबाद में लगातार दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है. पहले आयोजन की सफलता से उत्साहित होकर यहां दूसरी बार सरस मेला का आयोजन किया गया है. ऐसे में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. जिससे धनबाद वासियों को उत्पादों की खरीदारी करने के लिए यह एक अच्छा जगह होगा.