धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बाद पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही झारखंड में शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब लॉकडाउन 4.0 में शराब दुकानें खोलने का निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है. इसी कड़ी में धनबाद में भी शराब की दुकानें खुल जाएंगी, जिसकी तैयारियां शराब की व्यापारियों के दुकानों में दिख रही है.
दुकानों पर देखी जा रही चहल पहल
सरकार ने शराब बिक्री के लिए समय में बदलाव किया गया है. शराब बिक्री सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक होगी. सुबह से ही शराब दुकानों में चहल-पहल देखी जा रही है. शराब लेने के लिए शराब दुकानों के अगल-बगल लोग लाइन में लगे हैं और शराब की दुकानों में दुकानदार पहुंचकर साफ-सफाई के अलावे स्टाक के मेंटेनेंस का कार्य शुरु किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248
आदेश के बाद की जायेगी शराब की बिक्री
शराब दुकानदारों ने बताया कि अभी तक शराब बिक्री का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है और किस रेट पर शराब बिकेगी, यह भी अभी कहना मुश्किल है. हालांकि झारखंड सरकार ने शराब के रेट में बढ़ोतरी की है. जिससे शराब लगभग 25% महंगी बिकेगी.
दुकानदारों ने कहा जब तक आदेश प्राप्त नहीं होगा, तब तक शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. शराब बिक्री का आदेश प्राप्त होने के बाद तुरंत शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी. शराब बिक्री में भी कोरोना के कहर को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. जिससे लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो.