धनबाद: जिले में भू-धंसान में (Landslide in Dhanbad) एक बड़ा हादसा टल गया. इस भू- धंसान में एक बाइक जमीन में समा गई, जबकि एक चार वाहन जमींदोज होते होते बच गया. हालांकि किसी के जान की क्षति नहीं हुई है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ. बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश (People Anger Against BCCL Management) है. यहां के रैयत अपनी जमीन के दस्तावेज बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप चुके हैं. लेकिन प्रबंधन इनके विस्थापन और पुनर्वास को लेकर पूरी तरह से मौन है. रैयत अब बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ थाना जाने का मन बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धनबाद: 50 फीट लंबी धंसी सड़क, अवैध खनन का आरोप
यहां बसे लोगों ने बताया कि बीसीसीएल क्षेत्र संख्या पांच स्थित 22/12 बस्ती में जोरदार आवाज के साथ भू- धंसान की घटना घटी है. भू-धंसान में एक मोटर गैरेज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गैरेज का एक हिस्सा भू-धंसान की जद में आ गया. गैरेज में रखी एक बाइक भू- धंसान के कारण जमींदोज हो गई. एक चार पहिया वाहन को भू-धंसान अपनी आगोश में ले लेता, इससे पहले ही उसे मौके से हटा लिया गया. राहत की बात यह रही है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा यहां उत्खनन कार्य किया जा रहा है. उत्खनन के दौरान हैवी ब्लास्टिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा की जाती है. जिस कारण पूरा इलाका कांप उठता है. कंपन के कारण ही आये दिन यहां भूधंसान की घटना घटती है. पिछले साल भी भू-धंसान की घटना घटी थी. जिसमें एक मस्जिद का कुछ हिस्सा जमीदोंज हो गया था. बस्ती की आबादी करीब 2 से 3 हजार है. लोग यहां दहशत के साए में जीने को मजबूर है.
बीसीसीएल और हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन मनमानी पर उतर चुकी है. यहां बसे लोगों के लिए पुनर्वास का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. रैयतों से जमीन के दस्तावेज बीसीसीएल प्रबंधन ले चुकी है. लेकिन उस पर कोई भी पहल नहीं कर रही है.