बाघमारा, धनबाद: जिले के तेतुलिया पट्टी में रहने वाले बीसीसीएलकर्मी गोपाल बाउरी का घर भू-धंसान से 10 फीट नीचे धंस गया. गनीमत रही कि घर का जो कमरा जमींदोज हुआ वहां कोई नहीं था. भू-धंसान होने के बाद से लगातार जहीरले गैस का रिसाव जारी है. इससे आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.
डीसी रेल लाइन के पास हादसा
बता दें कि इस पूरे इलाके को बीसीसीएल ने डेंजर जोन घोषित कर रखा है. इसके बावजूद लोग यहां रह रहे हैं. घटना के बाद कोलकर्मी आनन-फानन में आवंटित कोलमुरना स्थित बीसीसीएल आवास में परिवार के रहने चले गये. घटनास्थल से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन महज डेढ़ सौ मीटर दूर है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की रिव्यू मीटिंग, कहा- फीस नहीं देने वाले निजी स्कूल के परीक्षार्थी न हो परीक्षा से वंचित
कंपनी के डेंजर जोन में है क्षेत्र
वहीं, भुक्तभोगी का कहना है कि अब वे लोग यहां से जा रहे हैं, उनका कुछ समान यहां छूट गया था, जिसे लेने आए थे. भू-धंसान जिस कमरे में हुआ इसमें बहुत सा समान जमींदोज हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. कंपनी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कर देती तो सभी इस जगह को छोड़ने को तैयार हैं. इधर, बीसीसीएल अधिकारी की माने तो यह इलाका डेंजर जोन में आता है, सभी लोगों को आवास खाली करने की नोटिस कई बार दी गयी है.