ETV Bharat / state

BCCL कर्मी का घर हुआ जमींदोज, गैस रिसाव से दहशत में लोग - जमींदोज हुआ कई सामान

धनबाद के बाघमारा स्थित तेतुलिया पट्टी में बीसीसीएलकर्मी के घर भू-धंसान हुआ. इस घटना में कई सामान जमींदोज हो गये. भू-धंसान होने के बाद से लगातार जहीरले गैस का रिसाव जारी है. इससे आस-पास के लोगों में दहशत है.

Landslide, भू-धंसान
भू-धंसान में जमींदोज घर
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:34 PM IST

बाघमारा, धनबाद: जिले के तेतुलिया पट्टी में रहने वाले बीसीसीएलकर्मी गोपाल बाउरी का घर भू-धंसान से 10 फीट नीचे धंस गया. गनीमत रही कि घर का जो कमरा जमींदोज हुआ वहां कोई नहीं था. भू-धंसान होने के बाद से लगातार जहीरले गैस का रिसाव जारी है. इससे आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.

देखें पूरी खबर

डीसी रेल लाइन के पास हादसा
बता दें कि इस पूरे इलाके को बीसीसीएल ने डेंजर जोन घोषित कर रखा है. इसके बावजूद लोग यहां रह रहे हैं. घटना के बाद कोलकर्मी आनन-फानन में आवंटित कोलमुरना स्थित बीसीसीएल आवास में परिवार के रहने चले गये. घटनास्थल से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन महज डेढ़ सौ मीटर दूर है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की रिव्यू मीटिंग, कहा- फीस नहीं देने वाले निजी स्कूल के परीक्षार्थी न हो परीक्षा से वंचित

कंपनी के डेंजर जोन में है क्षेत्र
वहीं, भुक्तभोगी का कहना है कि अब वे लोग यहां से जा रहे हैं, उनका कुछ समान यहां छूट गया था, जिसे लेने आए थे. भू-धंसान जिस कमरे में हुआ इसमें बहुत सा समान जमींदोज हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. कंपनी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कर देती तो सभी इस जगह को छोड़ने को तैयार हैं. इधर, बीसीसीएल अधिकारी की माने तो यह इलाका डेंजर जोन में आता है, सभी लोगों को आवास खाली करने की नोटिस कई बार दी गयी है.

बाघमारा, धनबाद: जिले के तेतुलिया पट्टी में रहने वाले बीसीसीएलकर्मी गोपाल बाउरी का घर भू-धंसान से 10 फीट नीचे धंस गया. गनीमत रही कि घर का जो कमरा जमींदोज हुआ वहां कोई नहीं था. भू-धंसान होने के बाद से लगातार जहीरले गैस का रिसाव जारी है. इससे आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.

देखें पूरी खबर

डीसी रेल लाइन के पास हादसा
बता दें कि इस पूरे इलाके को बीसीसीएल ने डेंजर जोन घोषित कर रखा है. इसके बावजूद लोग यहां रह रहे हैं. घटना के बाद कोलकर्मी आनन-फानन में आवंटित कोलमुरना स्थित बीसीसीएल आवास में परिवार के रहने चले गये. घटनास्थल से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन महज डेढ़ सौ मीटर दूर है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की रिव्यू मीटिंग, कहा- फीस नहीं देने वाले निजी स्कूल के परीक्षार्थी न हो परीक्षा से वंचित

कंपनी के डेंजर जोन में है क्षेत्र
वहीं, भुक्तभोगी का कहना है कि अब वे लोग यहां से जा रहे हैं, उनका कुछ समान यहां छूट गया था, जिसे लेने आए थे. भू-धंसान जिस कमरे में हुआ इसमें बहुत सा समान जमींदोज हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. कंपनी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कर देती तो सभी इस जगह को छोड़ने को तैयार हैं. इधर, बीसीसीएल अधिकारी की माने तो यह इलाका डेंजर जोन में आता है, सभी लोगों को आवास खाली करने की नोटिस कई बार दी गयी है.

Intro:बाघमारा के तेतुलिया पट्टी में रहने वाले कोलकर्मी गोपाल बाउरी का घर भू-धंसान से 10 फीट नीचे धंस गया।गनीमत रही कि घर का जो कमरा जमींदोज हुआ वहां कोई नही था। नहीं तो एक बड़ा हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता था।भूधसान होने के बाद से लगातार जहीरले गैस रिसाव जारी है।जो कोलकर्मी के साथ साथ आस पास के लोगो के स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक बना हुआ है।वहां रह रहे आसपास के लोग दहशत में हैं। मालूम हो कि यहां का पूरा इलाका बीसीसीएल ने डेंजर जोन घोषित कर रखा है। इसके बावजूद लोग यहां रह रहे हैं। घटना के बाद कोलकर्मी आनन फानन में आवंटित कोलमुरना स्थित बीसीसीएल आवास में परिवार के रहने चला गया। उक्त कर्मी धंसे आवास को पूजा घर बनाकर रखा था। वह निकट के ही एक अन्य आवास में अपने परिवार के साथ रह रहा था। बताते चलें कि घटनास्थल से धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन महज डेढ़ सौ मीटर की दूूूरी पर है।Body:वही बीसीसीएल कर्मी भुक्तभोगी का कहना है कि अब वह यहां से जा रहा है।कुछ समान यहां छूट गया था लेने आया है।भूधसान जिस कमरे में हुआ इसमें बहुत सा समान जमींदोज हो गया।वही स्थानीय लोगो का कहना है कि वे लोग कई पुस्तों से इस स्थान पर रह रहे है।विस्थापन बीसीसीएल नही कर रही है।अगर बीसीसीएल सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कर देती तो सभी इस स्थान को छोड़ने को भी तैयार है।बीसीसीएल के अधिकारियों को सब जानकारी है।लेकिन वे लोग सभी के जान को जोखिम में डाले हुए है।अब तो वे सभी भगवान भरोशे ही है।बीसीसीएल अधिकारी की माने तो यह इलाका डेंजर जोन में आता है। सभी लोगों को आवास खाली कराने का नोटिस कई बार दिया गया है।
बाइट -- गोपाल बावरी(कोलकर्मी भुक्तभोगी)गमझा में
बाइट -- स्थानीय

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.