ETV Bharat / state

ओडिसा से पैदल मजदूर धनबाद पहुंचे, समाजसेवियों ने की मदद

कोरोना महामारी के कारण देश के दूसरे राज्यों में झारखंड के मजदूर फंसे हैं. हालांकि इनकी वापसी के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई गईं हैं, लेकिन अभी भी राज्य के मजदूर पैदल घर आ रहे हैं. ओडिसा में फंसे मजदूर पैदल धनबाद पहुंचे.

ओडिसा से पैदल मजदूर धनबाद पहुंचे
ओडिसा से पैदल मजदूर धनबाद पहुंचे
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:17 AM IST

Updated : May 25, 2020, 4:54 PM IST

धनबादः कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन से उधोग धंधे बन्द हो गए है, जिसका असर मजदूरों पर खासा पड़ा है. झारखंड के रहने वाले मजदूर इससे अछूते नहीं. काम बंद होने से दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने वाले मजदूर बेरोजगार हो चुके है. ऐसे में अपने घर लौटने के सिवाय कोई दूसरा चारा इन लोगो के पास नहीं है.

इसी कड़ी में ओडिसा में काम करने वाले मजदूर जो धनबाद के गोविंदपुर आमाझरना के रहने वाले है वे पैदल ही अपने घर को चल दिये. बाघमारा के बोकारो धनबाद मुख्य मार्ग में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गये ओडिसा के मजदूरों ने ओडिसा से पैदल ही अपने घर गोविंदपुर आने की राह पकड़ ली.

7 दिन पैदल चलने के बाद आज सुबह मजदूर महुदा बाजार पहुंचे. बाजार पहुंचने पर अचानक एक जगह बेहोशी की अवस्था में बैठ गये. भूख के कारण वे लोग चल नहीं पा रहे थे. इसी दौरान कुछ समाजसेवी लोगो की नजर उन लोगों पर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः जमशदेपुर में मिला 2 कोरोना मरीज, झारखंड में कुल संख्या 164

उन लोगों ने बताया कि वे गोविन्दुर के आमाझरना के रहने वाले है. ओडिसा की फैक्ट्री में काम करते थे. लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री बन्द हो गयी. हम लोग बेरोजगार हो गये. हमारे पास जो भी पैसा था सब खत्म हो गया. मकान मालिक भी किराया मांगने लगे. तब पैदल ही घर के लिए चल पड़े. सात दिन चलने के बाद आज महुदा बाजार पहुंचे.

लोगों की बात सुनकर स्थानीय लोगों ने पहले सबको नाश्ता करवाया. फिर इन लोगों को लालबंगला ले जाकर मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र में भरपेट भोजन कराया. बाद में एक वाहन का सहयोग लेकर धनबाद भिजवाया, जहां वे पीएमसीएच में जांच करवाने के बाद घर जायेंगे.

धनबादः कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन से उधोग धंधे बन्द हो गए है, जिसका असर मजदूरों पर खासा पड़ा है. झारखंड के रहने वाले मजदूर इससे अछूते नहीं. काम बंद होने से दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने वाले मजदूर बेरोजगार हो चुके है. ऐसे में अपने घर लौटने के सिवाय कोई दूसरा चारा इन लोगो के पास नहीं है.

इसी कड़ी में ओडिसा में काम करने वाले मजदूर जो धनबाद के गोविंदपुर आमाझरना के रहने वाले है वे पैदल ही अपने घर को चल दिये. बाघमारा के बोकारो धनबाद मुख्य मार्ग में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गये ओडिसा के मजदूरों ने ओडिसा से पैदल ही अपने घर गोविंदपुर आने की राह पकड़ ली.

7 दिन पैदल चलने के बाद आज सुबह मजदूर महुदा बाजार पहुंचे. बाजार पहुंचने पर अचानक एक जगह बेहोशी की अवस्था में बैठ गये. भूख के कारण वे लोग चल नहीं पा रहे थे. इसी दौरान कुछ समाजसेवी लोगो की नजर उन लोगों पर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः जमशदेपुर में मिला 2 कोरोना मरीज, झारखंड में कुल संख्या 164

उन लोगों ने बताया कि वे गोविन्दुर के आमाझरना के रहने वाले है. ओडिसा की फैक्ट्री में काम करते थे. लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री बन्द हो गयी. हम लोग बेरोजगार हो गये. हमारे पास जो भी पैसा था सब खत्म हो गया. मकान मालिक भी किराया मांगने लगे. तब पैदल ही घर के लिए चल पड़े. सात दिन चलने के बाद आज महुदा बाजार पहुंचे.

लोगों की बात सुनकर स्थानीय लोगों ने पहले सबको नाश्ता करवाया. फिर इन लोगों को लालबंगला ले जाकर मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र में भरपेट भोजन कराया. बाद में एक वाहन का सहयोग लेकर धनबाद भिजवाया, जहां वे पीएमसीएच में जांच करवाने के बाद घर जायेंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.