धनबाद: जिला के कुड़मी समाज के लोग खुद को आदिवासी लिस्ट (Tribal List) में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को पूरा करवाने के लिए कुड़मी समाज के लोगों ने बरवाअड्डा किसान चौक से तोपचांची मानटांड चौक तक दौड़ (Kudmi Community in Run for ST) लगाई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: कुड़मी समाज ने 100 घंटे बाद वापस लिया रेल रोको आंदोलन, शनिवार को भी रद्द रहीं दर्जनों ट्रेनें
रन फॉर एसटी कार्यक्रम का आयोजन: स्वर्गीय विनोद बाबू के पुण्यतिथि पर झारखंड प्रदेश आदिवासी कुड़मी युवा मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम रन फॉर एसटी में कुड़मी समाज के सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई. रन फॉर एसटी में शामिल कुड़मी समाज के लोग केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. लगभग 23 किलोमीटर की दौड़ में कुड़मी समाज के लोग शामिल हुए. कुड़मी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग राज्य और केंद्र सरकार से की. साथ ही लोगों ने मानटांड चौक स्थित बिनोद बिहारी महतो और शिवाजी समाज के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय टेकलाल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की.
आर-पार की लड़ाई की चेतावनी: वहीं रन फॉर एसटी में शामिल आदिवासी कुड़मी युवा मंच के हलधर महतो ने सरकार पर कुड़मी समाज के लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया. साजिश के तहत आदिवासी सूची से हटाये जाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने कुड़मी को आदिवासी में शामिल नहीं करने पर आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी भी दी. आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि इस आयोजन का एक ही उद्देश्य है, सरकार कुड़मी समाज को पूर्व की तरह आदिवासी सूची में शामिल करें.