धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर के कालाडीह गांव में एक कोबरा लगभग 6 महीनों से कुएं में फंसा हुआ था. इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय गोविंदपुर के एक युवा अजय गुप्ता को दी. अजय गुप्ता सांपों का रेस्क्यू करते हैं. अजय गुप्ता को जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे और कुएं में खटिये के सहारे नीचे जाकर उसका रेस्क्यू किया.
कोबरा के रेस्क्यू में लगभग 4 घंटे लगे. काफी मशक्कत के बाद सांप को कुएं से बाहर निकाला गया. सांप को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सांप बहुत लंबा और मोटा था. सांप को पकड़ने के लिए आए अजय गुप्ता ने बताया कि गोविंदपुर ग्रामीण इलाका है और ग्रामीण इलाकों में लगभग हर दिन 2 से 4 जगहों से उन्हें फोन आता है. वह फोन आने पर वहां जाकर सांपों का रेस्क्यू करते हैं. जिसके बाद उन्हें जंगलों में छोड़ देते हैं.
ये भी देखें- पत्रकार की बेटी पर एसिड अटैक के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
उन्होंने बताया कि घर, ऑफिस और कुएं में कहीं पर भी सांप हो तो लोग उन्हें फोन कर सकते हैं. इसके लिए वह किसी तरह का मेहनताना भी नहीं लेते हैं. अजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार ही सुबह में उन्हें एक दूसरे जगह से कॉल आया था, जहां एक घर में कोबरा घुस गया था, उनका भी रेस्क्यू कर उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ा.