धनबादः जिला के कतरास कॉलेज के प्रिंसिपल बेहद डरे सहमे हैं, उन्हें जान मारने की धमकी भी दी जा रही है. कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के आयोजन को लेकर दो छात्र संगठन, एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमने सामने हैं.
यूं कहें कॉलेज में वर्चस्व को लेकर दोनों संगठन प्रिंसिपल के ऊपर अपने अपने तरीके से दबाव बना रहे हैं. एक संगठन के द्वारा कॉलेज में जमकर हंगामा किया गया. हंगामे की सूचना प्रिंसिपल के द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया. दोनों संगठनों से आजीज होकर प्रिंसिपल ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत (Katras College Principal filed police complaint) भी की है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
प्रिंसिपल अपनी सहमति लिखित रूप में दें-एबीवीपीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधित्व कर रहीं छात्रा प्रेरणा सोना का कहना है कि एनएसयूआई के द्वारा कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के आयोजन कराने की घोषणा की गई है. इस आयोजन में शामिल के लिए एनएसयूआई की तरफ से 250 रुपए एंट्री फीस रखा गया है. छात्रों का कहना है कि यह सरकारी कॉलेज है, यहां किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जाती है. फिर फ्रेशर पार्टी के लिए एंट्री फीस 250 रुपए आखिर क्यों रखी गई है. प्रेरणा ने बताया कि हम भी चाहते हैं कि फ्रेशर पार्टी हो लेकिन हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि जो आयोजन हो रहा है, उस पर प्रिंसिपल अपनी सहमति लिखित रूप में दें.
दोनों संगठन से मुझे जान का खतरा-प्रिंसिपलः कतरास कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जीसी राय का कहना है कि मैंने फ्रेशर पार्टी के लिए दोनों संगठनों को आपसी सहमति से कराने का निर्णय दिया था. लेकिन बिना आपसी सहमति के एनएसयूआई आयोजन के लिए तैयार है. जिसे लेकर एनएसयूआई के इस कदम का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध कर रहे हैं. प्रिंसिपल ने कहा कि दोनों संगठनों के लोग मुझे कॉलेज चलाने में बाधा उत्पन्न कर रहें. दोनों संगठनों के द्वारा मुझे जान मारने की धमकी दी जा रही है, इसके लिए मैंने कतरास थाना को लिखित आवेदन दिया (complaint against NSUI and ABVP in Dhanbad) है.