धनबाद, निरसाः जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के तिलतोड़िया गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर पूरे इलाके में भक्ति की बयार बह रही है. वहीं श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 251 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बच्चे, बुजुर्ग और भारी संख्या में युवा कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए.
कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भागः कलश शोभा यात्रा के दौरान गांव से निकल कर बड़ा तालाब पहुंची. इस दौरान पुरोहितों ने कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए तिलतोड़िया गांव पहुंची. इस दौरान कलश शोभा में यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव आदि जयकारे लगा रहे थे. गांव में कथा स्थल पर पहुंच कर विधि-विधान से कलश को स्थापित किया गया.
वृंदावन की देवी चित्रलेखा भक्तों को कराएंगी कथा का अमृतपानः बताते चलें कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक वृन्दावन से आयीं देवी चित्रलेखा श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराएंगी. बताते चलें कि विश्व की सबसे कम उम्र की कथावाचक देवी चित्रलेखा हैं. वहीं आयोजनकर्ता गोरांगो गोराई ने बताया कि यहां सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.
श्रीमद्भागवत के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरीः आयोजनकर्ता गोरांगो गोराई ने बताया कि कथा के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. इसी उपलक्ष्य पर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं.