ETV Bharat / state

17 फरवरी को जेवीएम का बीजेपी में होगा विलय, पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 7:26 PM IST

जेवीएम के बीजेपी मे विलय को लेकर धनबाद में जेवीएम नेताओं ने एक बैठक की. जिसमें 17 फरवरी को होने वाले विलय समारोह कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने को लेकर रणनीति बनाई गई.

JVM meeting held in Dhanbad
17 फरवरी को जेवीएम का अस्तित्व होगा खत्म

धनबाद: रांची के प्रभात तारा मैदान में 17 फरवरी को झारखंड विकास मोर्चा का विलय बीजेपी में होना है. इसे लेकर कोयलांचल में जेवीएम कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक निजी होटल में बैठक की, जिसमें मिलन समारोह में धनबाद से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की रणनीति बनाई गई.

देखें पूरी खबर

बैठक जेवीएम के महासचिव रमेश राही के नेतृत्व में की गई. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में जेवीएम के बीजेपी में विलय होने पर सभी ने अपनी सहमति और खुशी जाहिर की. रमेश राही ने बताया कि धनबाद जिले से करीब 5 हजार कार्यकर्ता 17 फरवरी को रांची के प्रभात तारा मैदान में पहुंचेंगे, उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्णय का स्वागत किया है.

इसे भी पढ़ें:- रोजगार मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 800 युवाओं को मिला नौकरी

बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी में विलय को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब 17 फरवरी का इंतजार है, जब रांची के प्रभात तारा मैदान में मिलन समारोह के दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित सभी अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थामेंगे. जिसके बाद जेवीएम का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. मिलन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

धनबाद: रांची के प्रभात तारा मैदान में 17 फरवरी को झारखंड विकास मोर्चा का विलय बीजेपी में होना है. इसे लेकर कोयलांचल में जेवीएम कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक निजी होटल में बैठक की, जिसमें मिलन समारोह में धनबाद से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की रणनीति बनाई गई.

देखें पूरी खबर

बैठक जेवीएम के महासचिव रमेश राही के नेतृत्व में की गई. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में जेवीएम के बीजेपी में विलय होने पर सभी ने अपनी सहमति और खुशी जाहिर की. रमेश राही ने बताया कि धनबाद जिले से करीब 5 हजार कार्यकर्ता 17 फरवरी को रांची के प्रभात तारा मैदान में पहुंचेंगे, उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्णय का स्वागत किया है.

इसे भी पढ़ें:- रोजगार मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 800 युवाओं को मिला नौकरी

बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी में विलय को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब 17 फरवरी का इंतजार है, जब रांची के प्रभात तारा मैदान में मिलन समारोह के दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित सभी अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थामेंगे. जिसके बाद जेवीएम का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. मिलन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.