बाघमारा: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो के अंतर्गत, निर्माणाधीन न्यू मधुबन कोलवासरी कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव, भवानी प्रसाद पाती देर शाम बुधवार साढ़े सात बजे पहुंचे. जहां निर्माण कार्य की पूरी जांच, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पूरी की.
शिलान्यास के पांच साल बाद भी कार्य अपूर्ण
पांच मिलियन टन क्षमता वाली न्यू मधुबन कोलवासरी का शिलान्यास हुए लगभग पांच साल बीत चुके हैं. इतने साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जबकि निर्माण कार्य को दो साल में पूरा करने का आदेश था. निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर संयुक्त सचिव ने नाराजगी जताई है.
दिसंबर 19 तक निर्माण को पूरा करने का निर्देश
एचईसी कंपनी के अधिकारियों को निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर संयुक्त सचिव ने फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने दिसंबर 19 तक निर्माण के कार्य को पूरा करने को कहा. जिससे बाद इसका परीक्षण मार्च 2020 में किया जाएगा.
रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश
संयुक्त सचिव ने निर्माण कार्य कंपनी को अब तक किए गए कार्यो का रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा. संयुक्त सचिव ने निर्माण कंपनी को कहा कि, इतने सालों में क्या क्या कार्य हुआ है, साथ ही कितना कार्य पूरा किया जा चुका है और कितना कार्य पूरा करना रह गया इन सब की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराए.