ETV Bharat / state

धनबाद में JMM ने दी आंदोलन की धमकी, बकाए वेतन की मांग को लेकर दी चेतावनी - JMM warns of agitation for payment of wages

धनबाद के एएसपी पी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह के मजदूरों का बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर झामुमो ने आंदोलन की चेतावनी दी है. जेएमएम महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि एएसपी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह में पीकिंग और ब्रेकिंग के लिए प्रति ट्रक पांच मजदूर के हिसाब से एक सौ इकीस मजदूर का भुगतान नहीं किया गया है.

 JMM warns of agitation for payment of wages, जेएमएम ने आंदोलन की चेतावनी दी
जेएमएम सदस्य
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:48 PM IST

धनबादः एएसपी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह के मजदूरों का बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी है. शनिवार से परियोजना का चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.

और पढ़ें- बोकारोः NH-23 के टोल पर फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम, नहीं लग रही कतारें

झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि एएसपी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह में पीकिंग और ब्रेकिंग के लिए प्रति ट्रक पांच मजदूर के हिसाब से एक सौ इकीस मजदूर कार्यरत हैं, जिन्हें उनका मजदूरी भुगतान प्रति दिन किया जाना था पर दो सप्ताह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. बार-बार डीओ होल्डर और बीसीसीएल प्रबंधन से आग्रह करने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण मजदूर हित में झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य हैं. इस बाबत झामुमो ने बीसीसीएल प्रबंधन को आवेदन दे दिया है. शनिवार 29/08/2020 से आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विजय तांती, दिलीप महतो, खेमलाल महतो, राजेश ढाड़ी, अरुण पासवान, विद्यासागर पांडे, संतोष कुमार सहित झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

धनबादः एएसपी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह के मजदूरों का बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी है. शनिवार से परियोजना का चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.

और पढ़ें- बोकारोः NH-23 के टोल पर फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम, नहीं लग रही कतारें

झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि एएसपी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह में पीकिंग और ब्रेकिंग के लिए प्रति ट्रक पांच मजदूर के हिसाब से एक सौ इकीस मजदूर कार्यरत हैं, जिन्हें उनका मजदूरी भुगतान प्रति दिन किया जाना था पर दो सप्ताह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. बार-बार डीओ होल्डर और बीसीसीएल प्रबंधन से आग्रह करने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण मजदूर हित में झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य हैं. इस बाबत झामुमो ने बीसीसीएल प्रबंधन को आवेदन दे दिया है. शनिवार 29/08/2020 से आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विजय तांती, दिलीप महतो, खेमलाल महतो, राजेश ढाड़ी, अरुण पासवान, विद्यासागर पांडे, संतोष कुमार सहित झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.