धनबादः एएसपी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह के मजदूरों का बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी है. शनिवार से परियोजना का चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.
और पढ़ें- बोकारोः NH-23 के टोल पर फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम, नहीं लग रही कतारें
झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि एएसपी कोलियरी चंदन प्रोजेक्ट सुदामडीह में पीकिंग और ब्रेकिंग के लिए प्रति ट्रक पांच मजदूर के हिसाब से एक सौ इकीस मजदूर कार्यरत हैं, जिन्हें उनका मजदूरी भुगतान प्रति दिन किया जाना था पर दो सप्ताह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. बार-बार डीओ होल्डर और बीसीसीएल प्रबंधन से आग्रह करने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण मजदूर हित में झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य हैं. इस बाबत झामुमो ने बीसीसीएल प्रबंधन को आवेदन दे दिया है. शनिवार 29/08/2020 से आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विजय तांती, दिलीप महतो, खेमलाल महतो, राजेश ढाड़ी, अरुण पासवान, विद्यासागर पांडे, संतोष कुमार सहित झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.