धनबादः शिबू सोरेन परिवार पर डीएनए वाले बयान को लेकर जेएमएम कड़ा ऐतराज जता रहा (Babulal Marandi DNA statement) है. सोरेन परिवार के खिलाफ बयान को लेकर बाबूलाल मरांडी का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में धनबाद जेएमएम ने दोनों बीजेपी नेताओं बाबूलाल और निशिकांत का पुतला दहन कर (burnt effigy of Babulal and Nishikant) अपना विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें- हेमंत के ट्वीट पर बाबूलाल का जवाब, खरीदना-बेचना, मैनेज करना, रिश्वत लेना सोरेन परिवार के DNA में
धनबाद जिला के कतरास थाना चौक में जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू की अगुवाई में झामुमो समर्थकों ने भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे का पुतला जलाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे के खिलाफ नारेबाजी (JMM protested against DNA statement) की. जेएमएम जिला अध्यक्ष रमेश टुडू (JMM District President Ramesh Tudu) ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. जिस प्रकार से उन्होंने सोरेन परिवार के डीएनए को लेकर प्रश्न खड़ा किया है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी अपनी हरकतों से बाज आए नहीं तो उन्हें झारखंड खासकर धनबाद में प्रवेश नहीं करने (JMM Protest against Babulal Marandi) देंगे. झारखंड को अलग करने के लिए शिबू सोरेन ने अपनी पूरी जवानी झारखंडियों के लिए समर्पित कर दी और उनके संघर्ष की बदौलत झारखंड अलग हुआ. उन्होंने कहा कि सौभाग्यवश बाबूलाल मरांडी ही प्रथम मुख्यमंत्री बने, इस बावजूद बाबूलाल मरांडी सोरेन परिवार के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो पूरी तरह से अशोभनीय है.
![JMM burns effigies of Babulal Marandi and Nishikant Dubey in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dhn-01-putla-dahan-pkg-photo-jhc10002_27082022194551_2708f_1661609751_493.jpg)
वहीं निशिकांत दुबे और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस के एजेंट के रूप में निशिकांत दुबे काम कर रहे हैं, वो जिस पार्टी में है वह पार्टी ही विकास और दलित विरोधी पार्टी है. झारखंड के विकास को अवरुद्ध करने के लिए भाजपा तरह तरह के षड्यंत्र रच रही है और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है. भाजपा चाहती है कि प्रत्येक राज्य में उनकी सरकार हो, इसलिए सरकार गिराने की साजिश कर रही है.