धनबाद: कोयलांचल के छह विधानसभा सीटों में से सिंदरी विधानसभा सीट पर दिन प्रतिदिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. भाजपा ने इस सीट पर सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को दे दिया गया, जिसके बाद फूलचंद ने जेएमएम का दामन थाम लिया और अब उनके जेएमएम में जाने के बाद पार्टी में जमकर विद्रोह देखने को मिल रहा है.
जेएमएम से चुनाव लड़ेंगे फूलचंद
गौरतलब है कि तीन बार से विधायक रह चुके फूलचंद मंडल वर्तमान में भाजपा से सिंदरी के विधायक हैं और भाजपा ने उनका टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को टिकट दे दिया. इसके बाद फूलचंद नाराज चल रहे थे और उन्होंने जेएमएम ज्वाइन कर लिया. जानकारी के अनुसार वह सिंदरी विधानसभा से जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्हें अभी तक टिकट नहीं दिया गया है.
यह भी पढें-आजसू की तीसरी लिस्ट जारी, 6 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी ने उतारे उम्मीदवार
जेएमएम कार्यकर्ताओं का अपमान
फुलचंद मंडल के जेएमएम ज्वाइन करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव पैगाम अली के नेतृत्व में धनबाद में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इसमें जेएमएम नेता मुकेश महतो और डी एन सिंह दोनों मौजूद थे. पैगाम अली ने बताया कि सिंदरी विधानसभा के लिए 5 नाम की अनुशंसा हुई थी. इन पांचों में से किसी को अगर टिकट दिया जाता तो जेएमएम नेताओं को कोई दुख नहीं होता. लेकिन रातो-रात किसी को टिकट दे देना गलत है और जेएमएम कार्यकर्ताओं का अपमान है.
यह भी पढ़ें- पुलिस लाइन में IED डिफ्यूज की दी गई जानकारी, 74 स्थानों को अतिसंवेदनशील किया गया चिन्हित
फूलचंद मंडल को हराने का ऐलान
जेएमएम बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव पैगाम अली ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अभी तक जेएमएम ने फूलचंद मंडल को टिकट नहीं दिया है. वह पार्टी में आए हैं उनका पार्टी में स्वागत है, लेकिन अगर जेएमएम उन्हें टिकट देती है तो वे लोग उन्हें हराने का काम करेंगे. पैगाम अली ने कहा कि मंगलवार को जेएमएम कार्यकर्ता इसकी शिकायत लेकर रांची हेमंत सोरेन से मिलने के लिए पहुंचेंगे और उन्हें सारी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. कार्यकर्ता किसी भी तरह भाजपा से रातो-रात आए इस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं है. अगर फूलचंद मंडल को टिकट दिया जाता है तो जेएमएम का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
डीएन सिंह लड़ेंगे चुनाव
जेएमएम नेता डीएन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जेएमएम से टिकट नहीं मिलने के बाद वह चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं. उनका नाम टिकट में सबसे पहले दावेदार के रूप में था. वहीं झामुमो नेता मुकेश सिंह ने कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा वह सर्वोपरि होगा पार्टी के गाइडलाइन पर काम करेंगे. लेकिन पार्टी का निर्णय गलत है और पार्टी को इस पर विचार करने की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने भी स्पष्ट तौर पर कहा कि जेएमएम अगर भाजपा से आए फूलचंद मंडल को टिकट देती है तो कार्यकर्ता को लाख मनाने के बावजूद भी कार्यकर्ता फूलचंद मंडल को जिताने का काम नहीं करेंगे.