ETV Bharat / state

सिंदरी विधानसभा सीट बना हॉट सीट, JMM के बागी नेता डीएन सिंह ने थामा AAP का दामन - धनबाद सिंदरी विधानसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी

धनबाद का सिंदरी विधानसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. इस सीट से बीजेपी के सीटिंग विधायक फुलचंद मंडल को टिकट नहीं मिलने पर वह जेएमएम में शामिल हो गए. वहीं, अपना टिकट कटता देख जेएमएम के डीएन सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

आप पार्टी में शामिल हुए डीएन सिंह
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 8:26 PM IST

धनबाद: जिले का सिंदरी विधानसभा सीट, हॉट सीट बन गया है. यहां पर हर दिन नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना जाना लगा हुआ है. बीजेपी के सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटे जाने से इसकी शुरुआत हुई. सबसे पहले बीजेपी के बागी विधायक फूलचंद मंडल ने जेएमएम का दामन थामा. इसके बाद जेएमएम में जमकर विद्रोह शुरू हुआ. इसी कड़ी में मंगलवार को जेएमएम नेता डीएन सिंह ने दिल्ली जाकर आप की सदस्यता ग्रहण कर ली.

JMM leader dn singh joins AAP from Sindri assembly seat in dhanbad
आप पार्टी में शामिल हुए डीएन सिंह

गौरतलब है कि फूलचंद मंडल को जेएमएम में शामिल किए जाने के बाद जेएमएम नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. उसी दिन जेएमएम नेता डीएन सिंह ने कहा कि सिंदरी विधानसभा से जेएमएम टिकट के दावेदार के रूप में उनका नाम सबसे पहले था, लेकिन अब जब फूलचंद मंडल को जेएमएम ने अपना लिया है, ऐसे में अब उनका टिकट कटना तय हो गया है. वह किसी दूसरी पार्टी या निर्दलीय चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने 3 दिन पहले ही कर दी थी.

ये भी पढ़ें-5 साल में 3 गुना बढ़ी सुदेश महतो की सालाना आमदनी, 2014 के हलफनामे में दिखाई थी 44.04 लाख रुपये अब है 1.53 करोड़

दल बदल का खेल देखना दिलचस्प

जेएमएम नेता डीएन सिंह ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और संजीव झा की अगुवाई में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. वह सिंदरी विधानसभा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. सिंदरी सीट पर अब सबकी निगाहें जमी हुई है. वजह यहां पर बीजेपी के सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को टिकट दे दिया है. फूलचंद मंडल जेएमएम में चले गए हैं. जेएमएम नेता आप में चले गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में यहां का चुनाव देखना दिलचस्प होगा.

धनबाद: जिले का सिंदरी विधानसभा सीट, हॉट सीट बन गया है. यहां पर हर दिन नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना जाना लगा हुआ है. बीजेपी के सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटे जाने से इसकी शुरुआत हुई. सबसे पहले बीजेपी के बागी विधायक फूलचंद मंडल ने जेएमएम का दामन थामा. इसके बाद जेएमएम में जमकर विद्रोह शुरू हुआ. इसी कड़ी में मंगलवार को जेएमएम नेता डीएन सिंह ने दिल्ली जाकर आप की सदस्यता ग्रहण कर ली.

JMM leader dn singh joins AAP from Sindri assembly seat in dhanbad
आप पार्टी में शामिल हुए डीएन सिंह

गौरतलब है कि फूलचंद मंडल को जेएमएम में शामिल किए जाने के बाद जेएमएम नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. उसी दिन जेएमएम नेता डीएन सिंह ने कहा कि सिंदरी विधानसभा से जेएमएम टिकट के दावेदार के रूप में उनका नाम सबसे पहले था, लेकिन अब जब फूलचंद मंडल को जेएमएम ने अपना लिया है, ऐसे में अब उनका टिकट कटना तय हो गया है. वह किसी दूसरी पार्टी या निर्दलीय चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने 3 दिन पहले ही कर दी थी.

ये भी पढ़ें-5 साल में 3 गुना बढ़ी सुदेश महतो की सालाना आमदनी, 2014 के हलफनामे में दिखाई थी 44.04 लाख रुपये अब है 1.53 करोड़

दल बदल का खेल देखना दिलचस्प

जेएमएम नेता डीएन सिंह ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और संजीव झा की अगुवाई में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. वह सिंदरी विधानसभा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. सिंदरी सीट पर अब सबकी निगाहें जमी हुई है. वजह यहां पर बीजेपी के सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को टिकट दे दिया है. फूलचंद मंडल जेएमएम में चले गए हैं. जेएमएम नेता आप में चले गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में यहां का चुनाव देखना दिलचस्प होगा.

Intro:धनबाद: धनबाद जिले की सिंदरी विधानसभा की सीट हॉट सीट बन गई है. यहां पर प्रतिदिन नेताओं का एक दूसरे दल से दूसरे दल में जाना आना देखने को मिल रहा है. भाजपा के सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटे जाने के बाद से इसकी शुरुआत हुई.

सबसे पहले भाजपा के बागी विधायक फूलचंद मंडल ने झामुमो का दामन थाम लिया उसके बाद झामुमो में जमकर विद्रोह शुरू हुआ फिर झामुमो नेता डी एन सिंह ने आज दिल्ली जाकर आप की सदस्यता ग्रहण की.

Body:गौरतलब है कि फूलचंद मंडल को झामुमो में शामिल किए जाने के बाद झामुमो नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और उसी दिन झामुमो नेता डी एन सिंह ने कहा था कि सिंदरी विधानसभा से झामुमो के टिकट के दावेदार के रूप में उनका नाम सबसे पहले था लेकिन अब जब फूलचंद मंडल को झामुमो ने अपना लिया है ऐसे में अब उनका टिकट कटना तय हो गया है और वह किसी पार्टी से या निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में जरूर जाएंगे.इसकी घोषणा उन्होंने 3 दिन पहले ही कर रखी थी

आज JMM नेता डी एन सिंह ने दिल्ली मे राज्यसभा सांसद संजय सिंह,दुर्गेश पाठक एवं संजीव झा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया और वह सिंदरी विधानसभा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगेConclusion:वही सिंदरी विधानसभा की सीट पर अब सबकी निगाहें जमी हुई है क्योंकि यहां पर भाजपा के सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को टिकट दे दिया है.फूलचंद मंडल झामुमो में चले गए हैं, झामुमो नेता आप में चले गए हैं ऐसे में आने वाले दिनों में यहां का चुनाव देखना दिलचस्प होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.