ETV Bharat / state

स्थापना दिवस समारोह में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आरक्षण खत्म हुआ तो, कोयला भेजना भी कर देंगे बंद - धनबाद में हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना

धनबाद में जेएमएम ने अपना 48वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार आदिवसियों और दलितों को आरक्षण नहीं देगी तो झारखंड से कोयला भेजना बंद कर दिया जाएगा.

JMM celebrated 48th Foundation Day in Dhanbad
जेएमएम का 48वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:40 AM IST

धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड मैदान में जेएमएम का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के अलावा कई विधायक मंत्री और नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित की और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत ने झारखंडवासियों के लिए कई तरह की घोषणाएं की, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने 5 सालों में एक बार भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं ली, जेपीएससी की 4-5 परीक्षाएं हो इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां के पढ़े-लिखे नौजवान, बेरोजगार और बुजुर्ग सभी को रोजगार मिले और सभी अपने पैरों पर खड़े हो, इसकी भी तैयारी सरकार कर रही है.

इसे भी पढे़ं:- सिंडिकेट की बैठक के बाद एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने खोया आपा, वीसी से इस्तीफे की पेशकश

कोल कंपनी को दी चेतावनी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि धान और गेहूं के बाद अब साग-सब्जी का क्रय सरकार करेगी इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर ऊपर कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने की तैयारी चल रही है, ताकि औने-पौने दामों में यहां के किसानों को साग सब्जी दलालों के हाथों नहीं बेचना पड़े. उन्होंने कोल कंपनियों को चेतावनी दी कि यहां के रैयतों को जमीन के बदले नौकरी देना होगा, अगर रैयतदारों को नौकरी नहीं दी जाएगी, तो वैसे कोयला खदानों को बंद कर दिया जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को इतना लूटा है कि पूरा खजाना खाली हो गया है, यहां तक कि कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. राज्य का पूरा खजाना खाली पड़ा है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा केंद्र सरकार जानबूझकर सभी सरकारी उपक्रमों को बेच रही है, जिससे खुद ही यहां के आदिवासी और दलित का आरक्षण खत्म हो जाएगा, लेकिन अगर केंद्र सरकार डाल-डाल है तो हम भी पात पात हैं, अगर यहां के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा तो यहां से कोयला भी नहीं जाएगी, लोहा भी नहीं जाएगा, और 1 इंच जमीन भी नहीं दी जाएगी.

केंद्र सरकार जनता पर थोपना चाहती है कानून
सुबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में जो भाजपा सरकार बैठी है, उसे लोकतंत्र का मतलब क्या है वह अब समझ में आ रहा है. वहां की बैठी हुई सरकार न ही लोकतंत्र में और न ही संविधान में विश्वास करती है, जबर्दश्ती कानून बनाती है और इन कानूनों को गोली और बंदूक के दम पर यहां की जनता पर थोपना चाहती है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर खड़ा होना होगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर धनबाद पहुंचे थे और उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तो सरकार तुरंत बनी ही है. अगली बार 4 फरवरी को इसी जगह जब यह कार्यक्रम होगा तो बड़ा पिटारा खोलने का काम इस कार्यक्रम से करेंगे.

धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड मैदान में जेएमएम का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के अलावा कई विधायक मंत्री और नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित की और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत ने झारखंडवासियों के लिए कई तरह की घोषणाएं की, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने 5 सालों में एक बार भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं ली, जेपीएससी की 4-5 परीक्षाएं हो इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां के पढ़े-लिखे नौजवान, बेरोजगार और बुजुर्ग सभी को रोजगार मिले और सभी अपने पैरों पर खड़े हो, इसकी भी तैयारी सरकार कर रही है.

इसे भी पढे़ं:- सिंडिकेट की बैठक के बाद एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने खोया आपा, वीसी से इस्तीफे की पेशकश

कोल कंपनी को दी चेतावनी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि धान और गेहूं के बाद अब साग-सब्जी का क्रय सरकार करेगी इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर ऊपर कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने की तैयारी चल रही है, ताकि औने-पौने दामों में यहां के किसानों को साग सब्जी दलालों के हाथों नहीं बेचना पड़े. उन्होंने कोल कंपनियों को चेतावनी दी कि यहां के रैयतों को जमीन के बदले नौकरी देना होगा, अगर रैयतदारों को नौकरी नहीं दी जाएगी, तो वैसे कोयला खदानों को बंद कर दिया जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को इतना लूटा है कि पूरा खजाना खाली हो गया है, यहां तक कि कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. राज्य का पूरा खजाना खाली पड़ा है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा केंद्र सरकार जानबूझकर सभी सरकारी उपक्रमों को बेच रही है, जिससे खुद ही यहां के आदिवासी और दलित का आरक्षण खत्म हो जाएगा, लेकिन अगर केंद्र सरकार डाल-डाल है तो हम भी पात पात हैं, अगर यहां के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा तो यहां से कोयला भी नहीं जाएगी, लोहा भी नहीं जाएगा, और 1 इंच जमीन भी नहीं दी जाएगी.

केंद्र सरकार जनता पर थोपना चाहती है कानून
सुबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में जो भाजपा सरकार बैठी है, उसे लोकतंत्र का मतलब क्या है वह अब समझ में आ रहा है. वहां की बैठी हुई सरकार न ही लोकतंत्र में और न ही संविधान में विश्वास करती है, जबर्दश्ती कानून बनाती है और इन कानूनों को गोली और बंदूक के दम पर यहां की जनता पर थोपना चाहती है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर खड़ा होना होगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर धनबाद पहुंचे थे और उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तो सरकार तुरंत बनी ही है. अगली बार 4 फरवरी को इसी जगह जब यह कार्यक्रम होगा तो बड़ा पिटारा खोलने का काम इस कार्यक्रम से करेंगे.

Intro:धनबाद:कोयलांचल धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मैदान में 48वें स्थापना दिवस समारोह में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन,सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो,पूर्व मंत्री व विधायक मथुरा महतो के अलावे कई झामुमो नेता शामिल हुए.

Body:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थापना दिवस समारोह में झारखंड वासियों के लिए कई तरह की घोषणाएं की जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने 5 सालों में एक बार भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं ली, जेपीएससी की 4-5 परीक्षाएं हो इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है.उन्होंने कहा कि यहां के पढ़े-लिखे नौजवान, बेरोजगार और बुजुर्ग सभी को रोजगार मिले और सभी अपने पैरों पर खड़े हो इसकी भी तैयारी सरकार कर रही है और बहुत ही जल्द इसे धरातल पर लाया जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि धान और गेहूं के बाद अब साग-सब्जी का क्रय सरकार करेगी इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर ऊपर कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने की तैयारी चल रही है. ताकि औने पौने दामों में यहां के किसानों को साग सब्जी दलालों के हाथों नहीं बेचना पड़े.

उन्होंने कॉल कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रैयत को यहां पर नौकरी नहीं मिली,चाहे 1 एकड़ जमीन जाए या 1 डिसमिल जमीन किसी का जाए, रेयतदारों को नौकरी देनी होगी. अगर रैयतदारों को नौकरी नहीं दी जाएगी तो वैसे कोयला खदानों को बंद कर दिया जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को इतना लूटा है कि पूरा खजाना खाली हो गया है, यहां तक कि कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. राज्य का पूरा खजाना खाली पड़ा है.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर भी जमकर बरसे, उन्होंने कहा केंद्र सरकार जानबूझकर सभी सरकारी उपक्रमों को बेच रही है जिससे स्वतः ही यहां के आदिवासी,दलित सभी का आरक्षण खत्म हो जाएगा. लेकिन अगर केंद्र सरकार डाल-डाल है तो वह भी पात पात हैं, अगर यहां के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा तो यहां से कोयला भी नहीं जाएगी, लोहा भी नहीं जाएगा,और 1 इंच जमीन भी नहीं दी जाएगी.

सुबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में जो भाजपा सरकार बैठी है उसे लोकतंत्र का मतलब क्या है? वह अब समझ में आ रहा है.वहां की बैठी हुई सरकार ना ही लोकतंत्र में और ना ही संविधान में विश्वास करती है. जबरजस्ती कानून बनाती है और इन कानूनों को गोली और बंदूक के दम पर यहां के जनता पर थोपना चाहती है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर खड़ा होना होगा.

Conclusion:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर धनबाद पहुंचे थे और उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तो सरकार तुरंत बनी ही है.अगली बार 4 फरवरी को इसी जगह जब यह कार्यक्रम होगा तो बड़ा पिटारा खोलने का काम इस कार्यक्रम से करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.