धनबाद/बाघमाराः लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से जेएमएम के प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के परिवारवाद वाले आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा की सुदेश महतो खुद ससुर और मौसावाद चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो ने गिरिडीह से मौसा चंद्र प्रकाश चौधरी को टिकट दिया है.
बता दे कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने बीते दिन कतरास में आयोजित शोषित सामाजिक कार्यकर्ता समागम में जेएमएम को परिवार चलाने वाला कहा था. उन्होंने कहा कि जो खुद परिवारवाद से घिरे हैं उन्हें परिवारवाद का आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.
ये भी पढे़ं- रामनवमी को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, अतिरिक्त सुरक्षाबल तैना…
उन्होंने कहा कि गिरिडीह सीट से पिछले चुनाव में अपने ससुर को प्रत्याशी बनाए थे. इस बार अपने मौसा चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाने का काम किया है. जेएमएम ने हमेशा झारखंड के विकास के लिये काम किया है. आजसू पार्टी झारखंड के हर सरकार में शामिल रही है. चंद्रप्रकाश चौधरी केवल रामगढ़ के मंत्री नहीं है. पूरे झारखंड के मंत्री हैं. वे बताएं बाघमारा में क्या विकास किया है. परिवारवाद चलाने वाले को दूसरे को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
आम हो चाहे खास सबके वाहनों की हुई जांच
मधुबन थाना के सामने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के आदेश पर वाहन जांच चलाया जा रहा था. वहीं, मधुबन थाने के सामने से गुजर रहे जगरनाथ महतो के वाहन को भी रोक कर जांच किया गया. खुद अंचलाधिकारी ने प्रत्याशी के वाहन की अच्छे से जांच की.