ETV Bharat / state

परिवारवाद वाले बयान पर जगरनाथ महतो का पलटवार, कहा- सुदेश खुद ससुर और मौसावाद चला रहे हैं

गिरिडीह से जेएमएम के प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने परिवारवाद के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने सुदेश महतो को ही परिवारवाद का पोषक बताया.

परिवारवाद वाले बयान पर जगरनाथ महतो का पलटवार
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 7:02 PM IST

धनबाद/बाघमाराः लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से जेएमएम के प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के परिवारवाद वाले आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा की सुदेश महतो खुद ससुर और मौसावाद चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो ने गिरिडीह से मौसा चंद्र प्रकाश चौधरी को टिकट दिया है.

परिवारवाद वाले बयान पर जगरनाथ महतो का पलटवार

बता दे कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने बीते दिन कतरास में आयोजित शोषित सामाजिक कार्यकर्ता समागम में जेएमएम को परिवार चलाने वाला कहा था. उन्होंने कहा कि जो खुद परिवारवाद से घिरे हैं उन्हें परिवारवाद का आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.

ये भी पढे़ं- रामनवमी को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, अतिरिक्त सुरक्षाबल तैना…

उन्होंने कहा कि गिरिडीह सीट से पिछले चुनाव में अपने ससुर को प्रत्याशी बनाए थे. इस बार अपने मौसा चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाने का काम किया है. जेएमएम ने हमेशा झारखंड के विकास के लिये काम किया है. आजसू पार्टी झारखंड के हर सरकार में शामिल रही है. चंद्रप्रकाश चौधरी केवल रामगढ़ के मंत्री नहीं है. पूरे झारखंड के मंत्री हैं. वे बताएं बाघमारा में क्या विकास किया है. परिवारवाद चलाने वाले को दूसरे को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

आम हो चाहे खास सबके वाहनों की हुई जांच

मधुबन थाना के सामने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के आदेश पर वाहन जांच चलाया जा रहा था. वहीं, मधुबन थाने के सामने से गुजर रहे जगरनाथ महतो के वाहन को भी रोक कर जांच किया गया. खुद अंचलाधिकारी ने प्रत्याशी के वाहन की अच्छे से जांच की.

धनबाद/बाघमाराः लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से जेएमएम के प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के परिवारवाद वाले आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा की सुदेश महतो खुद ससुर और मौसावाद चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो ने गिरिडीह से मौसा चंद्र प्रकाश चौधरी को टिकट दिया है.

परिवारवाद वाले बयान पर जगरनाथ महतो का पलटवार

बता दे कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने बीते दिन कतरास में आयोजित शोषित सामाजिक कार्यकर्ता समागम में जेएमएम को परिवार चलाने वाला कहा था. उन्होंने कहा कि जो खुद परिवारवाद से घिरे हैं उन्हें परिवारवाद का आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.

ये भी पढे़ं- रामनवमी को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, अतिरिक्त सुरक्षाबल तैना…

उन्होंने कहा कि गिरिडीह सीट से पिछले चुनाव में अपने ससुर को प्रत्याशी बनाए थे. इस बार अपने मौसा चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाने का काम किया है. जेएमएम ने हमेशा झारखंड के विकास के लिये काम किया है. आजसू पार्टी झारखंड के हर सरकार में शामिल रही है. चंद्रप्रकाश चौधरी केवल रामगढ़ के मंत्री नहीं है. पूरे झारखंड के मंत्री हैं. वे बताएं बाघमारा में क्या विकास किया है. परिवारवाद चलाने वाले को दूसरे को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

आम हो चाहे खास सबके वाहनों की हुई जांच

मधुबन थाना के सामने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के आदेश पर वाहन जांच चलाया जा रहा था. वहीं, मधुबन थाने के सामने से गुजर रहे जगरनाथ महतो के वाहन को भी रोक कर जांच किया गया. खुद अंचलाधिकारी ने प्रत्याशी के वाहन की अच्छे से जांच की.

Intro:बाघमारा -- बाघमारा के मधुबन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए गिरिडीह लोकसभा जेएमएम प्रत्यासी जगरनाथ महतो ने झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सुदेश महतो द्वारा बीते दिन कतरास में आयोजित शोषित समाजिक कार्यकर्ता समागम में जेएमएम पार्टी को परिवार चलाने वाला कहा था।सरकार चलाने वाली पार्टी नही है।इस बयान पर पलटवार करते हुए जगरनाथ महतो ने कहा कि सुदेश महतो खुद ससुर मौसावाद चला रहे है।Body:ऐसे में जेएमएम पार्टी पर परिवार वाद पर बोलने का हक नही है।जो खुद परिवार वाद से घिरे है।वे दूसरे पर आरोप लगा रहे है।गिरिडीह लोकसभा से पिछले चुनाव में अपने ससुर को प्रत्यासी बनाये थे।इस बार अपने मौसा चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्यासी बनाने का काम किये है।जेएमएम ने हमेसा झारखंड के विकास के लिये काम किया है।आजसू पार्टी झारखंड के हर सरकार में शामिल रही है।चंद्रप्रकाश चौधरी केवल रामगढ़ के मंत्री नही है।पूरे झारखंड के मंत्री है।वे बताये बाघमारा में क्या विकास किया है।परिवारवाद चलाने वाले को दूसरे को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिय।Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.