धनबाद: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की टीम धनबाद पहुंची. जहां संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ साथ बीसीसीएल के अधिकारी और कई आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण नियंत्रण संबंधित कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही कार्य के फाइलों की समीक्षा भी की. वहीं कार्यों में हुए गड़बड़ी और लापरवाही को देखते हुए समिति ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
वहीं मीडिया से बात करते हुए समिति के सदस्य जिगा सुसर्न हारो ने बताया कि कोयला उत्खनन के दौरान प्रदूषण ना फैले इस बात को लेकर बीसीसीएल के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई. कहा कि हर हाल में प्रदूषण पर नियंत्रण जरूरी है. उन्होंने कोयला उत्खनन के दौरान आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग करने वाले वाहनों पर त्रिपाल ढकने की बात कही. बीसीसीएल के क्षेत्रों में डस्ट पर काबू पाने के लिए पानी छिड़काव करने का निर्देश भी दिया है.
गौरतलब है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की टीम ने गोविंदपुर स्थित कई फैक्ट्रियों का भी निरीक्षण किया. आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद ने धनबाद परिसदन में विधानसभा की समिति सदस्य एवं रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी से लोदना क्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही अवैध रूप से वनों की कटाई, जंगली जीवों की हत्या और नदी का दोहन करने पर कार्रवाई की मांग की.