धनबाद: ईटीवी भारत ने पिछले माह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी(International football player) से संबंधित खबर प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर पर बड़ा असर हुआ और केंद्रीय महिला आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मदद करने की अपील की थी. गुरुवार को झारखंड सरकार के खेल मंत्री संगीता सोरेन के घर पहुंचे और सम्मानित किया.
यह भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संगीता मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर, मजदूरी कर चला रहीं घर
खेल मंत्री हफीजुल हसन और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह बांसुमुड़ी गांव पहुंचे और फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन को सम्मानित किया. इसके साथ ही 25 हजार रुपये चेक भी दिया. मंत्री ने फुटबॉल खिलाड़ी को आश्वासन दिया कि भविष्य में जरूरत पड़ी, तो सहयोग किया जाएगा.
झारखंडवासियों के लिए हो रहा काम
मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र गुरू जी की कर्मभूमि रही है. उनकी कर्मभूमि पर सेवा करने का मौका मिला है, यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) के नेतृत्व झारखंडवासियों के लिए काम किया जा रहा है. पिछले 20 वर्षों से जिस अधिकार से वंचित रहे थे, उन अधिकारों को दिलाने की कोशिश की जा रही है.
सरकार पर लोगों का विश्वास
कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य में छुपी प्रतिभा को निखारने में सरकार जुटी है.
फिर से खेलना करेंगे शुरू
फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की ओर से जो सहायता मिल रही है. इससे आगे कुछ और करने का जज्बा जगा है. उन्होंने कहा कि पहले खेल के प्रति हमारी इच्छा खत्म हो चुकी थी, लेकिन अब फिर से खेलना शुरू करेंगे.