धनबाद: कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार (12 अप्रैल) को लुबी सर्कुलर रोड स्थित बंद पड़े पार्टी कार्यालय के सामने किया गया. झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य रूप से सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए. अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही 12 वर्षों से बंद पड़े पार्टी के जिला कार्यालय का मुद्दा भी कार्यक्रम के दौरान छाया रहा है.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: धनबाद में अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
केंद्र सरकार पर जमकर निकाली भड़ास: सत्याग्रह कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओ ने केंद्र सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. वहीं 12 वर्षों से कांग्रेस का लुबी सर्कुलर रोड कार्यालय बन्द है. जो पूरे कार्यक्रम के दौरान बंद का मुद्दा छाया रहा. मंच से नेताओ ने कांग्रेस कार्यालय के बंद किये जाने पर आपत्ति जताते हुए जल्द खुलवाने का बात कही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से झारखण्ड़ के कांग्रेस प्रभारी अविनाथ पांडेय उपस्थित हुए. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सहित अन्य शामिल हुए.
प्रशासन कर रही कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित: प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सत्याग्रह आंदोलन का उद्देश्य है कि जिले के पार्टी कार्यालयों और अपने कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा करना. साथ ही राहुल गांधी के संदेशों को जन जन तक पहुचाना. पिछले 12 सालों से यहां का पार्टी कार्यालय बंद पड़ा है. इस बात की समीक्षा की जा रही है कार्यकारिणी के लोगों में व्यवधान रचा जा रहा है. यहां के अधिकारी और प्रशासन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1958 में इंदिरा गांधी ने कार्यालय का भूमि पूजन किया किया था. जिसे 2011 में बंद करा दिया गया. कांग्रेस को यहां से विस्थापित करने का काम किया गया. यह आंदोलन यहां के प्रशासन के खिलाफ है.