धनबाद: झारखंड के जानेमाने अभिनेता और रॉकस्टार आभाष मुखर्जी टॉलीवुड में OTT पर नजर आने वाले हैं. 'अंशुमान एमबीए' नाम की फिल्म में वे को-लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 29 सितंबर को Zee5 (OTT) पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर Zee5 पर रिलीज हो चुका है. आभाष मुखर्जी झारखंड के रांची और धनबाद के रहने वाले हैं. अपनी फिल्मी करियर के लिए आभाष मुंबई में काफी दिनों तक रहे. वर्तमान में वह कोलकाता में हैं. इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता और दार्जिलिंग में हुई है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के फिल्मी कलाकारों की परेशानी नहीं हो रही कम, स्थानीय सिनेमा बनाने के बावजूद नहीं मिलते दर्शक
अंशुमान एमबीए फिल्म में आभाष मुखर्जी का रोल अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. फिल्म में उन्होंने एक गुजराती स्मार्ट बॉय का किरदार निभाया है. आभास के साथ टॉलीवुड के महान कलाकार सोहम चक्रबर्ती लीड रोल में हैं. दोनों अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं. वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस टॉलीवुड की जानी मानी कलाकार कौशानी मुखर्जी हैं. इन दोनों के साथ काम करने का मौका मिलने पर आभाष खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी संजीव बंदोपाध्याय की है. वहीं अभिजीत गुहा और सुदेष्णा राय ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
आभाष मुखर्जी 2020 में अपने एक म्यूजिक वीडियो एलबम से काफी चर्चा में आए थे. एलबम का नाम 'रॉक स्टार लाइव' था. यह एलबम देश-विदेश में काफी चर्चा में रही थी. टॉलीवुड के बड़े पर्दे पर आभाष को काम करने का मौका मिलने पर आभाष की माता मृदुला मुखर्जी और पिता सुरजीत मुखर्जी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
क्या है फिल्म की कहानी: 'अंशुमान एमबीए' फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की कहानी के बारे में कुछ हिंट दिए गए हैं. अंशुमान (सोहम चक्रबर्ती) और गोपी (आभाष मुखर्जी) दोनो गुजराती स्मार्ट बॉय हैं. दोनों एक साथ कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं. इसके बाद अंशुमान एमबीए करने लगता है, जबकि गोपी एक अमीर घर का लड़का है. दोनों मिलकर एक स्टार्टअप शुरू करते हैं. जिसके तहत दोनों शादी तोड़ने और जोड़ने का काम करते हैं. इस बीच अंशुमान फिल्म की हीरोइन लाबन्या (कौशानी मुखर्जी) के प्रेम में पड़ जाता है. यहां से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. यह पूरी जानकारी आभाष मुखर्जी के धनबाद के रहने वाले उनके चाचा अजोय मुखर्जी ने दी है.