ETV Bharat / state

Dhanbad News: झरिया में पानी के लिए मचा हाहाकार, विरोध में लोगों ने जाम किया सड़क

झरिया के लोग बिजली, पानी और प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. इससे परेशान होकर लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया.

Jharia Water Crisis
झरिया के लोगों ने पानी को लेकर किया सड़क जाम
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 1:48 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: झरिया में लोग पानी, बिजली और प्रदूषण से परेशान हैं. यहां के लोग हर दिन समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस समस्या के समाधान की पहल अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक कोई नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सबसे अधिक परेशानी जलसंकट से है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लगभग दो हजार की आबादी वाले बस्ती मोहरीबांध और लालटेनगंज के लोग विगत एक सप्ताह से पानी समस्या से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आजादी के 73 साल बाद भी नहीं बदली झरिया की तस्वीर, नहीं हो रहा पानी की समस्या दूर

माडा का पानी सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण आक्रोशित लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. सड़क बाधित करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. दोपहर तक पानी सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन पुलिस ने दिया तब जाकर लोगों ने जाम खत्म किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पीट वाटर, चापाकल व कुएं की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं माडा का पानी प्रत्येक माह में 10 से 12 दिन बंद रहता है. भारी गर्मी में पेयजल उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. लोगों ने बताया कि कमोबेश बिजली का हाल भी यही है. वहीं प्रदूषण से लोगों को हर दिन दो चार होना पड़ता है. भले ही बारिश शुरू हो गई हो. लेकिन झरिया इलाके में पानी एक विकराल समस्या बनी हुई है. पीने के पानी को लेकर हर दिन लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ती है. लोग जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को कोसते नजर आते हैं. लेकिन कोई भी इनकी सुध नहीं लेते हैं.

देखें पूरी खबर

धनबाद: झरिया में लोग पानी, बिजली और प्रदूषण से परेशान हैं. यहां के लोग हर दिन समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस समस्या के समाधान की पहल अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक कोई नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सबसे अधिक परेशानी जलसंकट से है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लगभग दो हजार की आबादी वाले बस्ती मोहरीबांध और लालटेनगंज के लोग विगत एक सप्ताह से पानी समस्या से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आजादी के 73 साल बाद भी नहीं बदली झरिया की तस्वीर, नहीं हो रहा पानी की समस्या दूर

माडा का पानी सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण आक्रोशित लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. सड़क बाधित करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. दोपहर तक पानी सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन पुलिस ने दिया तब जाकर लोगों ने जाम खत्म किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पीट वाटर, चापाकल व कुएं की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं माडा का पानी प्रत्येक माह में 10 से 12 दिन बंद रहता है. भारी गर्मी में पेयजल उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. लोगों ने बताया कि कमोबेश बिजली का हाल भी यही है. वहीं प्रदूषण से लोगों को हर दिन दो चार होना पड़ता है. भले ही बारिश शुरू हो गई हो. लेकिन झरिया इलाके में पानी एक विकराल समस्या बनी हुई है. पीने के पानी को लेकर हर दिन लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ती है. लोग जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को कोसते नजर आते हैं. लेकिन कोई भी इनकी सुध नहीं लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.