बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत बेनीडीह केकेसी लिंक साइडिंग में कार्यरत सेलपीकर मजदूरों की समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने जीएम चितरंजन कुमार के साथ वार्ता की. इस दौरान बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रबंधक संजय, यूनियन के स्थानीय प्रतिनिधि, सहित दर्जनों सेलपीकर मजदूर वार्ता में उपस्थित रहे.
लोगों को मिल रहा कम वेतन
इससे पहले यूनियन के संयुक्त महामंत्री का स्वागत यूनियन के स्थानीय सदस्यों और मजदूरों ने माला पहनाकर किया. स्थानीय यूनियन प्रतिनिधि और सेलपीकर मजदूरों ने आरोप लगाया कि लिंक साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की तरफ से उन लोगों का शोषण किया जा रहा है. कंपनी उन लोगों को पंद्रह दिनों का मजदूरी भुगतान कर रही है. जबकि पूरे महीना वे लोग काम करते हैं. हाई पावर कमिटी का वेतन लागू होने के बावजूद भी उन लोगों को कम वेतन दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में दिनदहाड़े 3 लाख की छिनतई, बाइकर्स गैंग ने एजी ऑफिस के रिटायर कर्मचारी को बनाया निशाना
मजदूरी दिलाना पहली प्राथमिकता
वहीं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का कहना था कि पहले की अपेक्षा रेक लोडिंग कम हो रही है. जिस कारण यह समस्या आ रही है, जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री ने जीएम से इस समस्या को जल्द दूर करने को कहा. जीएम ने यूनियन के संयुक्त महामंत्री को बताया कि रेजिंग कम होने के कारण रेक लोडिंग कम हो रहा है. मजदूरों की जो भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास वह करेंगे. वह इसका नोटशीट मुख्यालय को भेजेंगे. इसके साथ ही डिस्पैच बढ़ाने का प्रयास करेंगे. जिससे मजदूरों को पूरे महीने की मजदूरी मिल सके.
सकारात्मक वार्ता होने पर मजदूरों ने जताई खुशी
इधर, संयुक्त महामंत्री ने कहा कि मजदूरों की समस्या को लेकर वार्ता करने आए थे. वार्ता सकारात्मक रही, जीएम ने आश्वासन दिया है कि मजदूरों की समस्या को लेकर जो भी कमियां हैं दूर कर ली जाएगी. वहीं जीएम ने कहा कि सेलपीकर मजदूरों की समस्या को लेकर वार्ता की गई है.