निरसा/धनबादः राजपुरा खदान से जमशेद का शव पांच दिन बाद बरामद किया गया है. इससे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है. हादसे के बाद लगातार तलाश के बाद जमशेद का शव पांच दिन बाद मंगलवार को मिला है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद के राजपुरा खदान में डूबे जमशेद की तलाश जारी, शुक्रवार को डूबा था बच्चा
ईसीएल मुगमा एरिया के राजपुरा कोलियारी के बंद खदान में पिछले पांच दिनों से डूबा शिवलीबाड़ी का जमशेद अंसारी का शव मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे खदान के तालाब पर मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मुखिया मो. सनोव्वर के नेतृत्व में उसे बाहर निकाला गया. शव को खटिया में लेकर ग्रामीण जमशेद के घर रहमत नगर पहुंचे. इस दौरान मुखिया द्वारा कुमारधुबी पुलिस को शव बरामद होने की सूचना दे दी गयी.
सूचना मिलते ही चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान, कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस मौके पर उपस्थित मुखिया मो. सनोव्वर, झामुमो युवा नेता गुलाम कुरैसी एवं ग्रामीणों द्वारा पुलिस के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया कि जमशेद को पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए. ग्रामीणों के अनुरोध पर पुलिस ने जमशेद के पिता मो. परवेज से लिखित लिए जाने के बाद पोस्टमार्टम नहीं करने पर सहमति दी.
इसके बाद जमशेद का अंतिम संस्कार शिवलीबाड़ी स्थित कब्रिस्तान में किया गया. मौके पर उपस्थित जेएमएम युवा नेता गुलाम कुरैशी ने कहा कि ईसीएल जमशेद के परिजनों को आर्थिक मदद करें और जितने भी खुले खादान हैं उसकी सुरक्षा व्यवस्था करें. जिससे भविष्य में किसी भी खदान में ऐसी घटना ना हो. बीते शुक्रवार जमशेद अपने दोस्तों के साथ राजपुरा कोलियरी के बंद खदान में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में वह डूब गया. जिसके बाद शनिवार से सोमवार शाम तक एनडीआरएफ की टीम ने जमशेद तलाश की. लेकिन सोमवार शाम तक उसका पता नहीं चल पाया था.