धनबाद: जिले में जल सहिया को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसको लेकर बुधवार को जल सहिया उपायुक्त कार्यालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने वेतन और स्थायीकरण की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
प्रोत्साहन राशि का भुगतान
ज्ञापन सौंपने के बाद जल सहियाओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अगस्त 2019 से लेकर जनवरी 2020 तक के 6 महीने का मानदेय उन्हें भुगतान नहीं हुआ है. इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. उनका कहना है कि राज्य को खुले में शौच मुक्त करने में जल सहियाओं की अत्यधिक भागीदारी रही है और निष्ठा पूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन भी किया है, लेकिन अभी तक उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-वित्तीय बजट के बाद CM हेमंत की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- बेरोजगारी भत्ता को रोजगार नहीं बनाएं युवा
जल सहिया करेंगी उग्र आंदोलन
जल सहियाओं का कहना था कि जब वे उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तो वहां उपायुक्त नहीं मिले. कार्यालय में ही जल सहियाओं को आवेदन देकर वापस आना पड़ा, जिसकी रिसीविंग भी उन्हें नहीं मिली. जल सहियाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.